बाराबंकी . बाराबंकी जिले के सफदरगंज में स्थित गौशाला में चारा-पानी के अभाव के चलते गोवंशों की मौत हो गई। तो दूसरी तरफ फसलों को हो रहे नुकसान से नाराज ग्रामीणों ने बेसहारा जानवरों को सूरतगंज ब्लाॅक के दुर्गापुर नौबस्ता के जूनियर हाईस्कूल में बंद कर दिया। इससे बच्चे वापस लौट गए। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने पशुओं को बाहर निकलवाया। इसके अलावा प्रधानाध्यापक ने मामले में तहरीर देकर ग्रामीणों पर केस दर्ज कराया है। वहीं इन मामलों पर प्रशासन उचित कार्रवाई की बात कह रहा है।