
शराबी पति ने पत्नी को ईंट से कूंचकर उतारा मौत के घाट, जमीन बेचने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद
बाराबंकी. बाराबंकी में एक सनकी पति ने अपने बच्चों के सामने ही पत्नी को ईंट से कूंचकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंचे भाई ने मौत की आगोश में पहुंच चुकी बहन को इलाजे लिए सीएचसी पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वारदात के बाद मृतका के भाई ने अपने बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पत्नी की ईंट से कूंचकर हत्या
मामला मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के टेनवा गांव का है। जहां पर कृष्ण कुमार नाम का शख्स अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार आए दिन शराब पीकर घर में लड़ा-झगड़ा करता था। जानकारी के मुताबिक वह अपनी काफी जमीन पहले ही बेच चुका था। शराब की लत के चलते वह बाकी जमीन भी बेचना चाह रहा था, जिसका उसकी पत्नी सुनीता विरोध कर रही थी। शनिवार देर रात जब कृष्ण कुमार घर आया और फिर जमीन बेचने की बात की तो उसकी सुनीता से कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई की कृष्ण कुमार ने ईंट से पत्नी सुनीता के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर डाले और फरार हो गया।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
वारदात के बाद बच्चों ने अपने अपने मामा को वारदात की सूचना दी। बच्चों की सूचना पर बहन के घर पहुंचे धर्मेंद्र ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो उसकी बहन जमीन पर पड़ी थी और उसके सिर से काफी खून बह चुका था। वह उसे लेकर तुरंत सीएचसी सूरतगंज पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिरासत में लिया गया आरोपी
वहां मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के टेनवा गांव में सुनीता देवी नाम की एक महिला को उसके पति ने ईंटों से कूंचकर मौत के घाट उतार दिया। एसपी ने बताया कि जमीन को बेचने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते पति ने इस वारदात को अंजाम दिया। मृकता के भाई ने थाना मोहम्मदपुर खाला में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 304 गैर इरादतन हत्या का मुकदमा लिखकर पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
30 Jul 2018 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
