
लोधेश्वर महादेवा महोत्सव, बेहतर कार्य के लिए 50 को मिला सम्मान
बाराबंकी. प्रशासन ने तीन से नौ फरवरी के मध्य आयोजित लोधेश्वर महादेवा महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी-अपनी भूमिकाओं का जिम्मेदारी से निर्वहन करने वालों की सराहना की। साथ ही सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
देवानंद श्रीवास्तव और आशीष पाठक ने कलाकारों का श्रोताओं से परिचय कराने के साथ उनकी प्रस्तुतियों की भाव भूमि तैयार की। इससे नए और ख्यातिलब्ध कलाकारों दोनों ने ही अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से महोत्सव को ऊचाइयां दीं। वहीं केके गुप्ता ने अतिथि सत्कार और मंच व्यवस्था को व्यवस्थित कराने में भूमिका निभाई। विधायक शरद अवस्थी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अर¨वद चतुर्वेदी ने इन सभी सराहना करते हुए लोधेश्वर महादेव के आशीर्वाद स्वरूप प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
महादेवा को एतिहासिक बनाने वाले अधिकारी कर्मचारी समेत 50 को मेला समापन के दिन प्रतीक चिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक शरद अवस्थी, एसपी अरविंद चतुर्वेदी आदि ने यह सम्मान एएसपी उत्तरी आरएस गौतम, तहसीलदार रामदेव निषाद, सुरेंद्र कुमार, एसडीएम न्यायिक जितेंद्र कटियार, सीओ रामनगर एसके राय,इंस्पेक्टर रामनगर केके मिश्र, उपसूचना निदेशक कुमकुम शर्मा, चौकी इंचार्ज महादेवा राजेश गुप्ता, प्रवक्ता नेशनल इंटर कॉलेज व एंकर आशीष पाठक, मंच प्रभारी देवानंद श्रीवास्तव, फाइलेरिया निरीक्षक केके गुप्ता, बीडीओ रामनगर, बीडीओ सूरतगंत विजय यादव, नायब तहसलीदार आकाश संत, पीडब्लूडी खण्ड तीन विजय कनौजिया समेत 50 अधिकारी व कर्मचारियों को महोत्सव में बेहतर योगदान देने पर प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Published on:
11 Feb 2020 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
