बाराबंकी. जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें सामने आ रही हैं, वैसे ही सभी पार्टियों के प्रत्याशी और नेता अपने-अपने वोट बैंक बढ़ाने के लिए योजनाओं के नाम पर लोगों को लुभा रहे हैं। लेकिन सच तो यह है कि आजादी के इतने साल बीच जाने के बाद भी जिले का एक ग्राम पंचायत के कई गांव ऐसे हैं जहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। जिसके चलते इन गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। लोगों का कहना है कि लम्बे अर्से से विकास के लिए मांग करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, केवल आश्वासन ही मिलता है। लोगों का कहना है कि जब तक मूलभूत सुविधाएं मयस्सर नहीं होगी तब तक चुनाव में भागीदारी नहीं करेंगे। इसे लेकर ग्रामीण चुनाव बहिष्कार का बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों ने नेताओं को चेतावनी भी दी है कि वह वोट मांगने के लिए गांव में न आ्एं. नहीं तो उनके साथ हुई किसी भी घटना के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे।