
बाराबंकी के देवा महोत्सव में एक बड़ा झूला अचानक टूट गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। झूला टूटने की वजह से मेले में अफरा-तफरी मच गई। मेले में मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और झूला लगाने वाले मालिकों को लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई है।
झूले में सवार कई लोग घायल
दरअसल, जिले के इस देवा महोत्सव में मेला देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं। जहां एक तरफ मेले में रोज अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन होता है, तो वहीं तमाम तरह के झूले भी लगे हुए हैं। इन्हीं में से एक झूला चलते समय अचानक टूट गया, जिससे झूले में सवार कई लोग जमीन पर आ गिरे। इससे कई लोग घायल हो गए, वहीं कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि अभी तक इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।
Updated on:
08 Nov 2023 10:40 am
Published on:
08 Nov 2023 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
