24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलएलबी की परीक्षा के दौरान हुआ हंमागा, परीक्षा हुई रद्द, उप डीएम ने दिया बयान

बाराबंकी के जवाहर लाल नेहरू स्मारक डिग्री कालेज में शुक्रवार को छात्रों ने जम कर हंगामा किया.

2 min read
Google source verification
Barabanki school

Barabanki school

बाराबंकी. बाराबंकी के जवाहर लाल नेहरू स्मारक डिग्री कालेज में शुक्रवार को छात्रों ने जम कर हंगामा किया। इस हंगामें में छात्रों ने कई कुर्सियां भी तोड़ दी। हंगामा की सूचना पाकर जिला प्रशासन का पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँच गया और स्थिति को संभाल लिया। इस दौरान छात्रों ने कालेज प्रशासन को अव्यस्थाओं का जिम्मेदार माना और पुनः परीक्षा कराये जाने की माँग की। हंगामें को देखकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को रद्द कर दिया।

ये भी पढ़ें- तहसीलदार ने खोया अपना आपा, प्रापर्टी मालिक का गिरेबान पकड़कर घसीटा

बाराबंकी जनपद के जवाहर लाल नेहरू स्मारक महाविद्यालय, जो कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है, पर आज विभिन्न कॉलेजों की एलएलबी की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी थी। परीक्षा दो बजे होनी थी और परीक्षा देने के लिए छात्र समय से आये भी लेकिन, कालेज की अव्यवस्थाओं को देख कर भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस हंगामे में छात्रों ने कई कुर्सियां तोड़ डाली और कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामें को बढ़ता देख कर जिले का प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँच गया और स्थिति को संभाला।

ये भी पढ़ें- भाजपा को झटका, यह रिटायर्ड IPS अफसर समाजवादी पार्टी में हुआ शामिल

फिर परीक्षा कराई जाने की उठी मांग-

परीक्षा देने आए छात्रों का आरोप था कि वह लोग जिले के काफी दूर-दूर से परीक्षा देने आए हुए हैं और कुछ छात्र तो जिले से बाहर लखनऊ से भी परीक्षा देने के लिए आये हुए हैं। यहां आकर देखा तो इस कॉलेज में अव्यवस्थाओं का बोलबाला था। यहाँ परीक्षा देने के लिए कमरे की बजाय टेन्ट लगाया गया था और एक मेज पर छः - छः कुर्सियां बैठने के लिए लगाई गई थी। यहाँ कोई सीटिंग प्लान नहीं था। उसकी जगह पर सिर्फ टेन्ट पर कालेज के नाम लिखा हुआ था। यह देखकर एक सामान्य आदमी इसे कोई परीक्षा केंद्र न कहकर दावत का पंडाल ही कहेगा। यहाँ का मुख्य द्वार भी काफी देर से खुला और काँपी के बाद पेपर मिलने में भी काफी समय लग गया। समय बरबाद होता देख छात्र आक्रोशित हो गए और इसी कारण हंगामा शुरू हो गया जिससे काफी समय बरबाद हो गया। इस लिए समय की बर्बादी और अव्यवस्थाओं को देखते हुए पुनः परीक्षा कराई जानी चाहिए।

उपजिलाधिकारी ने दिया बयान-

हंगामें की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा ने परीक्षा में हुई अव्यवस्था की बात को तो स्वीकार किया मगर, पुलिस द्वारा बल प्रयोग किये जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। वहीं बाराबंकी के उपजिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने बताया कि हंगामे में समय अधिक बर्बाद होने के कारण। इस परीक्षा को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निरस्त कर दिया है और परीक्षा की नई तारीख छात्रों को समय से पूर्व दे दी जाएगी। परीक्षा रद्द होने की पुष्टि डाक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से आब्जर्वर के रूप में पधारे अधिकारी ने भी की।