21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी के देवा महोत्सव में मीका सिंह के गानों पर जमकर थिरके दर्शक

मीका सिंह के कार्यक्रम को लेकर कई जिलों से लोग देवा मेला ऑडिटोरियम में पहुंचे थे। ऐसे में मेला एडिटोरियम में मौजूद भारी संख्या में दर्शक मीका सिंह के गानों पर जमकर थिरके।

2 min read
Google source verification
mika_singh_sing_a_song_in_deva_mahotsav_of_barabanki_audience_enjoyed_on_the_songs.jpg

बाराबंकी के देवा महोत्सव में मीका सिंह के गानों पर जमकर थिरके दर्शक

बाराबंकी जिले में कौमी एकता के प्रतीक देवा महोत्सव में स्टार गायक मीका सिंह का कार्यक्रम था। बुधवार रात में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मीका सिंह ने अपने अंदाज से मंच पर समा बांध दिया। वहीं मीका के गाने को सुनकर लोग भी थिरकने पर मजबूर हो गए। पुलिस कर्मी भी मीका सिंह के गाने सुनकर अपने आप को रोक नहीं पाए। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी अपने मोबाइल फोन से मीका सिंह को रिकॉर्ड करते हुए नजर आए। बता दें कि बाराबंकी प्रशासन ने देवा महोत्सव में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी पहले से ही दे रखी थी। मीका सिंह के कार्यक्रम को लेकर कई जिलों से लोग देवा मेला ऑडिटोरियम में पहुंचे थे। ऐसे में मेला एडिटोरियम में मौजूद भारी संख्या में दर्शक मीका सिंह के गानों पर जमकर थिरके।

यह भी पढ़े - कश्मीर का रोमांच अब यूपी में, जल्द इस शहर में चलेंगी 'शिकारा बोट' और 'क्रूज'

देवा महोत्सव में कई दिग्गज कलाकारों के हो रहे कार्यक्रम

बता दें कि बाराबंकी जिले में 13 अक्टूबर से 10 दिनों के लिए आयोजित हो रहे देवा मेले में दिग्गज कलाकारों के कार्यक्रम हो रहे हैं। दिन-रात चलने वाले इस देवा महोत्सव में हर रात किसी ना किसी दिग्गज कलाकार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बुधवार रात स्टार गायक मीका सिंह का कार्यक्रम प्रस्तावित था। शाम ढलने के साथ बाराबंकी सहित अन्य जिलों से देवा महोत्सव पहुंचे लोगों को मीका सिंह का इंतजार था। सभी उनके गानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़े - दिवाली से पहले नोएडा और ग्रेनो की हवा हुई खराब, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

मीका सिंह के एक से बढ़कर एक गानों पर थिरके फैंस

मीका सिंह जब स्टेज पर पहुंचे तो तालियों की गडगड़ाहट के साथ दर्शकों ने उनका स्वागत। घंटो आयोजित हुए कार्यक्रम में मीका सिंह ने एक से बढ़कर एक गाने गाए। "मिल जाए कोई छोरी काली हो चाहे गोरी" इन गानों पर मेला एडिटोरियम में मौजूद भारी संख्या में दर्शक जमकर थिरके। वहीं मीडिया से बात करते हुए मीका सिंह ने बताया कि यूपी से मुझे बहुत प्यार है। मैं पूरे फैंस का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं मुझे प्यार इतना दिया है। फिर से देवा आने के सवाल पर मीका सिंह ने कहा कि जल्द ही फिर मैं आऊंगा।