22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी

मुख्तार अंसारी की Exclusive फोटो, अब बूढ़ा लगने लगा डॉन

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं। अब जेल में उसकी हालत ऐसी हो गई है कि उसे पहचान पाना भी मुश्किल है।

Google source verification

बाराबंकी. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं। अब जेल में उसकी हालत ऐसी हो गई है कि उसे पहचान पाना भी मुश्किल है। कभी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रसूख रखने वाला और सेहतमंद मुख्तार अंसारी अब काफी पतला हो चला है। कंधे झुक गए हैं और बाल व दाढ़ी पूरी तरह से सफेद हो चुकी है। आंखों पर चश्मा लगाए वो किसी कमजोर बुजुर्ग जैसा नजर आ रहा है। दरअसल सोमवार को मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस मामले में बाराबंकी सीजेएम कोर्ट में पेशी थी। वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए हुई इस पेशी में मुख्तार को एक और झटका लगा है। मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि सुनवाई के दौरान उन्होंने जेल में टेलीविजन लगवाए जाने की मांग की थी। जिसे जेल प्रशास ने बजट आने पर लगवाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज उसे कोर्ट ऑर्डर सीट में डाल दिया गया है।