बाराबंकी

Mukhtar Ansari : बेटे और बहू से बात करने को बेचैन है माफिया मुख्तार, कोर्ट से लगाई गुहार

Mukhtar Ansari : माफिया मुख्तार अंसारी उम्र कैद की सजा पाने के बाद से कमजोर दिखाई दे रहा है। ऐसे में उसने बेटे-बहू से बात करने की गुहार लगाई है।

less than 1 minute read
Jun 15, 2023
Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari : बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी अब अपने बेटे और बहू ज्यादा बेचैन कर रही है। इस बात का इजहार उसने बाराबंकी में एम्बुलेंस प्रकरण में पेश होने के दौरान जज से किया है। माफिया ने बेटे और बहू से फोन पर बात करवाने की गुहार लगाईं है। मुख्तार की बहन निकहत अंसारी चित्रकूट और विधायक बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है।

जेल मैन्युअल का दिया हवाला

एम्बुलेंस प्रकरण में माफिया की एसीजेएम कोर्ट नंबर 19 में पेशी हुई। यहां उसने जेल मैन्यूअल का हवाला देते हुए कहा कि उनका बेटा अब्बास और बहू निकहत अलग-अलग जेल में बंद हैं। इससे उनमे से किसी से बातचीत नहीं हो पा रही है। ऐसे में फोन से उनकी जेल मैन्यूअल के अनुसार बात कराई जाए।

22 को तय होंगे आरोप

जालसाजी के इस मामले में अदालत ने सुनवाई करने के बाद इस मामले आरोप तय करने की तारीख 22 जून तय की है। वहीं इस मामले में लगे गैंगेस्टर एक्ट में भी एमपी/एमएलए कोर्ट 22 जून को आरोप तय करेगी।

Published on:
15 Jun 2023 04:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर