27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर बैठे बनवा सकेंगे सरकारी अस्पताल का पर्चा, जानें कैसे मिलेगी सुविधा

बाराबंकी में अब मरीजों को पर्ची के लिए लम्बी लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे अस्पताल का पर्चा प्राप्त कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
jila_asptal_.jpg

बाराबंकी में अब मरीजों को अस्पताल में पर्ची के लिए घंटो लम्बी लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं है। अब आप मोबाइल में एप डाउनलोड कर अपना पर्चा बनवा सकते हैं। इससे आपका समय बचेगा और अस्पताल में लंबी लाइन भी नहीं लगानी पड़ेगी।

जिला अस्पताल हो रहें हैं डिजिटल

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत प्रदेश के सभी जिला स्तरीय अस्पताल डिजिटल हो रहे हैं। पहले दिन में ऑनलाइन एप से 524 पर्चे बने। डिजिटल सेवा शुरू करने में जिला अस्पताल बाराबंकी ने सबसे पहले शुरुआत की है।

ड्राईफकेस एप से ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

मोबाइल में आप प्ले स्टोर से ड्रिफकेस एप डाउनलोड कर लीजिए। एप ओपन करते ही सबसे पहले आपको लैंग्वेज चुनना होगा। आप जिस भी भाषा को समझते उसका चयन कर लें। फिर आपको लॉगिन या क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा। आप अपने आधार नंबर को डाल के लॉगिन कर लें। आधार पर जो मोबाइल नंबर होगा उसपे 6 डिजिट का ओटीपी आएगा उसे भर लें। इसके बाद आपको अपना नाम पता जन्मतिथि और अपना पिन कोड भर दीजिए। इस तरह से आपका पंजीकरण का प्रक्रिया पूरा हो जायेगा। और मरीज को टोकन नंबर एलॉट हो जाएगा। काउंटर पर रजिस्ट्रेशन नंबर दिखते ही आपको पर्चा मिल जायेगा।