22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे आलाधिकारी, ईदगाह और रामलीला कमेटी के बीच कराया समझौता

अधिकारियों ने दोनों पक्षों के साथ बैठक करके पहले हो चुके समझौते पर ही उन्हें राजी किया...

3 min read
Google source verification
Officers compromise between Idgah and Ramlila Committee in Barabanki

बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के सआदतगंज कस्बे में रामलीला मैदान और ईदगाह के बीच रास्ते को लेकर दो माह से जारी विवाद खत्म हो गया।

Officers compromise between Idgah and Ramlila Committee in Barabanki

मंगलवार देर शाम एडीएम संदीप गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दिगंबर कुशवाहा, एसडीएम सिरौलीगौसपुर अजय कुमार द्विवेदी समझौता कराने के लिए पहुंचे।

Officers compromise between Idgah and Ramlila Committee in Barabanki

इनके साथ सीओ रामनगर उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह भी मौजूद थे।

Officers compromise between Idgah and Ramlila Committee in Barabanki

अधिकारियों ने दोनों पक्षों के साथ बैठक करके पहले हो चुके समझौते पर ही उन्हें राजी किया।

Officers compromise between Idgah and Ramlila Committee in Barabanki

दरअसल कस्बा सआदतगंज अनूपगंज की ईदगाह और रामलीला मैदान के बीच रास्ते को लेकर उस समय विवाद शुरू हुआ, जब रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने ईदगाह के मेन गेट से कटीले तार लगाकर रास्ते को रोक दिया था।

Officers compromise between Idgah and Ramlila Committee in Barabanki

ईद का त्योहार आने के चलते ईदगाह कमेटी ने जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर कटीले तार को हटवाने की मांग की।

Officers compromise between Idgah and Ramlila Committee in Barabanki

मामले का समाधान न होने पर ईदगाह में नमाज के बहिष्कार सहित ईद न मनाने की जिला प्रशासन को चेतावनी दी।

Officers compromise between Idgah and Ramlila Committee in Barabanki

उसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम उदयभान त्रिपाठी ने मंगलवार को अधिकारियों को मौके पर भेजा।

Officers compromise between Idgah and Ramlila Committee in Barabanki

अधिकारियों ने रामलीला कमेटी और ईदगाह कमेटी के सदस्यों के बीच चौकी परिसर में बैठक करके मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील की और मामले का निस्तारण कराया।

Officers compromise between Idgah and Ramlila Committee in Barabanki

विवादित स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों पक्षों दशकों पहले हुए समझौते पर राजी किया।

Officers compromise between Idgah and Ramlila Committee in Barabanki

समझौते के मुताबिक ईद की नमाज से पहले ईदगाह के गेट पर बंधे कटीले तार हटा लिए जाएंगे और नमाज के बाद दोबारा बांध दिए जाएंगे।

Officers compromise between Idgah and Ramlila Committee in Barabanki

इसके अलावा अगले साल तक पहले से निर्धारित रास्ते को दुरुस्त कराकर नमाज के लिए लोग उसी रास्ते से आएंगे जाएंगे।