27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस-प्रशासन ने की पीस कमेटी की बैठक, लोगों से की शांति और सौहार्द से होली पर्व मनाने की अपील

होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए बाराबंकी नगर कोतवाली में आज पीस कमेटी की बैठक की गई...

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस-प्रशासन ने की पीस कमेटी की बैठक, लोगों से की शांति और सौहार्द से होली पर्व मनाने की अपील

पुलिस-प्रशासन ने की पीस कमेटी की बैठक, लोगों से की शांति और सौहार्द से होली पर्व मनाने की अपील

बाराबंकी. होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए बाराबंकी नगर कोतवाली में आज पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। पुलिस-प्रशासन ने सभी से आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की। इस बैठक में बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह, एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, एसडीएम अभय कुमार पांडेय, सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह और ईओ वी.के. श्रीवास्तव समेत जिले के कई आलाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिले के संभ्रांत व्यक्तियों से होलिका दहन से संबंधित किसी भी विवाद के निस्तारण, पुराने और नए होलिका दहन स्थलों के संबंध में जानकारी ली गयी। इसके अलावा किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से बचने और नवयुवकों को तीन सवारी वाहन न चलाने के लिए उनके अभिभावकों को विशेष तौर पर सतर्क किया गया। साथ ही किसी तरह की आपातकालीन सेवा के लिए यूपी-112 को कॉल करने के लिए कहा गया और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ संदेश को न फॉरवर्ड करने की अपील की गई।

पीस कमेटी की बैठक में बाराबंकी के एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि होली के मौके पर कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही है। पीस कमेटी में मौजूद लोगों से एसपी ने होली त्योहार शांति पूर्ण संपन्न कराने की अपील की। इसके अलावा किसी प्रकार की आपातकालीन सेवा के लिए यूपी-112 को कॉल करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ संदेश को न फॉरवर्ड करने की अपील की।