
लेग पीस को लेकर भिड़ गए दुकानदार और पुलिस
बाराबंकी से एक बिरयानी वाले को लेग पीस ना देना भारी पड़ गया। यहां पर एक सिपाही के बिरयानी में लेग पीस नहीं मिली। इसके बाद दुकानदार और पुलिस वाले आपस में ही भिड़ गए। दुकानदार का आरोप है कि सिपाही लोग रोज शाम को आते हैं और फ्री में बिरयानी खाते हैं। बुधवार शाम को बिरयानी में लेग पीस न मिलने बवाल किया और मारपीट की।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि दुकान वाला भी सिपाही से मारपीट कर रहे हैं। फिलहाल दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि बवाल की शुरुआत किसके तरफ से हुई थी।
यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने कैसे ट्रेस की असद अहमद और गुलाम की लोकेशन, ये है पूरी कहानी
पुलिस वाले रोज आकर फ्री में खाते हैं बिरयानी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिरयानी दुकानदार और सिपाही एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं। वहां तीन सिपाही और खड़े हैं। अन्य दुकानदार भी पुलिस को भला-बुरा बोल रहे हैं। दुकानदार कह रहे हैं कि पुलिस वाले रोज आकर बिरयानी खाते हैं। यह लोग मांगने पर भी कभी पैसे नहीं देते। दो दिन पहले भी यहां इन पुलिस वालों ने बवाल किया था। यह मामला बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के पटेल तिराहे पर स्थित एक बिरयानी की दुकान की है।
आरोपों की जांच की जा रही है: ASP आशुतोष मिश्रा
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर ASP आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बिरयानी की रेहड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ है। सिपाही रंजीत ट्रैफिक पुलिस में तैनात है। दुकानों के कारण जाम लगा था, सिपाही ने दुकानदारों को हटने के लिए कहा, जिस पर विवाद हो गया। दुकानदारों के आरोपों की जांच कराई जा रही है।
Updated on:
13 Apr 2023 08:17 pm
Published on:
13 Apr 2023 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
