22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिखर हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पूर्व विधायक की पत्‍नी मृदुला आनंद गिरफ्तार, खुद को बताया निर्दोष

मृदुला आनंद के पति पूर्व विधायक डॉ विजय कुमार पहले से जेल में हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
Police arrested accused Mridula Anand in Shikhar Srivastava hatyakand

पूर्व विधायक की पत्‍नी मृदुला आनंद ने खुद को बताया निर्दोष, देखें वीडियो

बाराबंकी. चार साल पहले बाराबंकी में हुए शिखर श्रीवास्तव हत्याकांड में मुख्य आरोपी पचास हजार की इनामिया एडी बेसिक मृदुला आनंद आखिरकार पुलिस के हाथ लग गई। मृदुला आनंद के पति पूर्व विधायक डॉ विजय कुमार पहले से जेल में हैं।


चार चाल पहले हुआ था हत्याकांड

मामला बाराबंकी के बदोसराय थाना क्षेत्र से जुड़ा हैं। जहां चार साल पहले 20 जनवरी 2015 की सुबह बरदरी के पास एक शव मिला था। जिसकी पहचान बहराइच जिले के निवासी कांग्रेस नेता के बेटे शिखर श्रीवास्तव के रूप में हुई थी। मृतक शिखर श्रीवास्तव के पिता ने उसी दिन थाना बदोसराय में तत्कालीन बसपा विधायक विजय कुमार और उनकी शिक्षाधिकारी पत्नी मृदुला आनंद पर मुकदमा दर्ज करवाया था। चार साल बीतने के बाद मामले में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला। इस मामले में हालही में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सख्त रुख अपनाया। जिसके बाद पहले पुलिस ने आरोपी डॉक्टर विजय को गिरफ्तार किया और अब इनकी पत्नी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गई हैं।


आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष

वहीं गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड की आरोपी मृदुला आनंद ने मदद की अपील करते हुए कहा कि मैं निर्दोश हूं, मुझे फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है, मेरा इस हत्याकांड से कोई लेनादेना नहीं है।


जेल भेजने का तैयारी

वहीं इस मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आर.एस. गौतम ने बताया कि शिखर श्रीवास्तव हत्याकांड में मुख्य आरोपी मृदुला आनंद को पुलिस ने महादेवा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। यह वहां दर्शन करने के लिए आई थीं। उन्होंने बताया कि इनके पति और पूर्व विधायक डॉ विजय कुमार पहले से जेल में हैं।