बाराबंकी. हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रंजिश थमने का नाम नहीं ले रही है और आये दिन अराजकता की खबरें सुर्खियां बन रही हैं। ऐसी ही अराजकता फैलाने वाली घटना हुई है बाराबंकी में, जहां प्रधान पक्ष के दो उम्मीदवारों के पक्षों के बीच जमकर अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई और इस पत्थर बाजी का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पत्थरबाजी में गांव के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आयी हैं। पुलिस ने निर्वाचित ग्रामप्रधान की तहरीर पर एससी/एसटी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घटना बाराबंकी जनपद के थाना देवा इलाके के खरेहटा गांव की है।