बाराबंकी. बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक राइस मिल में देर रात अचानक आग लग गई। मिल में भीषण आग को देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दमकल की पाच गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ियों ने जबतक मिल में लगी आग पर काबू पाया तबतक वहां रखा लाखों का धान और चावल जलकर खाक हो चुका था। मिल मालिक के मुतााबिक आग से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।