बाराबंकी. बाराबंकी जिले में बिना हेलमेट सेना के जवान को कोतवाली पुलिस ने बंकी के पास पकड़ लिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया। पुलिस का आरोप है कि सेना के जवान ने दरोगा से मारपीट की। इसे लेकर पुलिस ने सेना के लांस नायक को गिरफ्तार कर लिया। जिसका वकीलों ने जमकर विरोध जताया। सेना में जालंधर में तैनात लांस नायक संदीप कुमार यादव शुक्रवार की रात को अपने दो अन्य साथियों के साथ बंकी कस्बे से होकर अपने गांव रामचरन पुरवा जा रहा था। इसी दौरान बंकी चौकी इंचार्ज ने रोका। चालान के लिए बोला। इसके बाद विवाद बढ़ा और पुलिस ने सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया।
सेना में जालंधर में तैनात लांस नायक संदीप कुमार यादव ने बताया कि वह साथियों के साथ अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में कुछ पुलिस वालों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने कई बार पुलिसवालों से पूछा कि उसका गुनाह क्या है लेकिन उन लोगों ने कुछ नहीं बताया और उसे कोतवाली ले जाकर रात भर मारते पीटते रहे। सेना के जवान के मुताबिक उसने अपने इंडियन आर्मी में कार्यरत होने का परिचय भी पुलिस वालों को दिया, लेकिन उसके बाद उन लोगों ने यह कहते हुए उसे और ज्यादा मारा कि तुम लोगों को और ज्यादा ठीक करने की जरूरत है।
वहीं इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बंकी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर को सौंप दी है।