19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: शिवलिंग के पास हाथ धोने वाले मंत्री ने मांगी माफी, बोले- ‘किसी को दुःख हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं’

UP News: कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा का शिवलिंग के पास हाथ धोने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद योगी के मंत्री सतीश शर्मा बैकफुट पर आ गए हैं।

2 min read
Google source verification
satish_sharma_.jpg

शिवलिंग के पास हाथ धोने वाले मंत्री सतीश शर्मा ने मांगी माफी

UP News: यूपी के बाराबंकी के लोधेश्‍वर महादेव मंदिर में कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा का शिवलिंग के पास हाथ धोने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद योगी के मंत्री सतीश शर्मा बैकफुट पर आ गए हैं। मंत्री सतीश शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि मैं भी सनातनी हूं। सनातनी आस्था के अनादर के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। उन्होंने आगे कहा कि फिर भी मेरे इस कार्य से किसी को दुःख हुआ है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। जिस समय का यह वीडियो है, सतीश शर्मा के साथ मौके पर कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद थे। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मंत्री सतीश शर्मा के मंदिर में इस तरह से हाथ धोने के मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया था। हालांकि, मंत्री से पहले ही मंदिर के पुजारी ने मंत्री की ओर से सफाई दे दी थी। पुजारी ने कहा था कि हस्तप्रक्षालन (हाथ साफ करना) जिस जगह पर पूजा की जाती है उसी स्थान पर किया जाता है।

पंडित जी ने भगवान शिव के चरणों में मेरा हाथ धुलवाया
कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि नौ दिन पहले बाराबंकी स्थित लोघेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गया था। वहां पंडित जी ने जल, दूध, शहद, अबीर गुलाल, चंदन आदि से शिवलिंग पर अभिषेक कराया था। अभिषेक के बाद मेरे हाथों में शहद चंदन आदि लगा हुआ था। इस पर पंडित जी ने भगवान शिव के चरणों में मेरा हाथ धुलवाया (प्रछालन किया गया)। मंत्री ने आगे कहा, “मैं खुद सनातनी हूं। भगवान शिव मेरे अराध्य हैं। मैं सपने में भी सनातनी आस्था के अनादर की सोच भी नहीं सकता हूं। इसके बाद भी मेरे कार्य से किसी को पीड़ा पहुंची है तो मैं क्षमा मांगता हूं।”

सपा नेता सुनील सिंह ने सतीश शर्मा समेत बीजेपी पर साधा निशाना
इससे पहले सपा नेता सुनील सिंह यादव ने मंत्री सतीश शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि यह काम किसी और जाति के नेता ने किया होता तो बीजेपी के लोग अब तक उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुके होते। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर तंज कसते हुए एक्‍स (ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए मंत्री सतीश शर्मा पर आरोप लगाया कि वह शिवलिंग के पास हाथ धो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा है कि भाजपा आस्था का इस्तेमाल सिर्फ राजनीति के लिए करती है। यूपी सरकार के मंत्री सतीश शर्मा मंदिर में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं। उनके बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी लगाकर सिर्फ देखे जा रहे हैं। धर्म के नाम पर, हिन्दू देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और सत्ता की कुर्सी पर बैठने वालों के पास इतनी सामान्य सी बुद्धि भी नहीं कि शिवलिंग के पास हाथ नहीं धोया जाता है।