
अंग्रेजी शऱाब की दुकान पर जब पहुंच गए एसडीएम और सीओ, मच गया हड़कंप
बाराबंकी . जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया, जिससे शराब की दुकानों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रशासन ने यहां बिक्री के लिए रखी गयी शराब की बोतल और शराब के स्टॉक की भी जांच की। यह अभियान बाराबंकी की सभी तहसीलों में चलाया गया। प्रशासन की इस टीम में उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह और आबकारी निरीक्षक मौजूद रहे। प्रशासन की इस टीम ने यहां शराब की दुकानों का स्टॉक रजिस्टर, शराब की बोतलें आदि का गहनता से निरीक्षण किया।
रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
वहीं इस कार्रवाई पर बाराबंकी के उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय ने बताया कि शाशन और जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे जनपद में यह अभियान चलाया जा रहा है और लगभग सभी शराब की दुकानों पर यह चेकिंग की जा रही है। कुछ दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर में कमियां पायी गयी है। कई दुकानों की शराब की बोतलें जांच के लिए भेजी गई हैं। जैसी रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
02 Jun 2019 08:39 am
Published on:
02 Jun 2019 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
