19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेसीबी लेकर खुद निकल पड़ा ये IAS अधिकारी, सभी के फोन कराए स्विच ऑफ, गिरवा दिए बड़े-बड़ों के अवैध निर्माण

एसडीएम की इस कार्रवाई से बाराबंकी जिले में मचा हड़कंप...

2 min read
Google source verification
SDM Ajay Kumar Dwivedi action against illegal construction

यह कार्रवाई बड़ेल नहर के किनारे से लेकर ग्वारी रोड और ढकौली तक की गई।

SDM Ajay Kumar Dwivedi action against illegal construction

सभी के फोन स्विच ऑफ करवाकर एसडीएम की तरफ से तीन घंटे तक लगातार हुई इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप का माहौल रहा।

SDM Ajay Kumar Dwivedi action against illegal construction

कई लोगों ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए एसडीएम की कार्रवाई को रुकवाने की कोशिश की।

SDM Ajay Kumar Dwivedi action against illegal construction

कई लोग तो डीएम उदय भानु त्रिपाठी के पास भी पहुंच गए, लेकिन एसडीएम की जेसीबी नहीं रुकी।

SDM Ajay Kumar Dwivedi action against illegal construction

एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि बड़ेल, ढकौली, पैसार, बाराबंकी देहात, ग्वारी रोड, जीत नगरसमेत कई जगहों पह अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया है।

SDM Ajay Kumar Dwivedi action against illegal construction

एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी लोगों को पहले से नोटिस दी गई थी और सुनवाई का पूरा मौका देने के बाद यह कार्रवाई की गई।

SDM Ajay Kumar Dwivedi action against illegal construction

एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के चलते इलाके का विकास नहीं हो पाता। शासन के निर्देश पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

SDM Ajay Kumar Dwivedi action against illegal construction

एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देश पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

SDM Ajay Kumar Dwivedi action against illegal construction

एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी लोगों को पहले से नोटिस दी गई थी और सुनवाई का पूरा मौका देने के बाद यह कार्रवाई की गई।