16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी

रात के अंधेरे में चल रहा था अवैध मिट्टी खनन, राजस्व टीम के पहुंचते ही भाग खड़े हुए माफिया

एसडीएम सदर अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर हुई कार्रवाई...

Google source verification

बाराबंकी. बीती रात बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन में सक्रिय माफिया के नेटवर्क पर एसडीएम सदर अजय कुमार द्विवेदी ने कार्रवाई की। एसडीएम के निर्देश पर देर रात राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों को देखते ही अवैध खनन करने वालों के होश उड़ गए और सभी वाहनों को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम ने मौके से एक पोकलैंड मशीन और चार डंपर बरामद किए।

 

लखनऊ ले जाई जा रही थी मिट्टी

वहीं इस मामले में बाराबंकी सदर तहसील के एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि देर रात करीब साढ़े 12 बजे हमारी टीम ने अवैध खनन की जानकारी पर छापा मारा। देवा थाना क्षेत्र के ग्राम बबुरी में छापेमारी के दौरान एक पोकलैंड मशीन और चार डंपर बरामद किए गए हैं। अजय कुमार द्विवेदी के मुताबिक राजस्व टीम के पहुंचते ही सारे वाहनों के ड्राइवर भाग गए। जानकारी के मुताबिक यहां से मिट्टी अवैध खनन करके लखनऊ ले जाई जाती है। साभी वाहनों को जब्त करके पुलिस को सौंप दिया गया है इसके अलावा इस मामले में खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी पता किया जाएगा कि खनन के इस काम के पीछे कौन है, आरोपी शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।