बाराबंकी

सिरौलीगौसपुर तहसील बनी ISO सर्टिफाइड, SDM अजय कुमार द्विवेदी को सीएम योगी ने किया सम्मानित

15 Photos
Published: August 26, 2018 08:39:32 am
1/15

तहसील में जब से आईएएस अजय द्विवेदी आए हैं तब से तहसील परिसर और भवन को दुरस्त करने के लिये जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं और उनकी इसी लगन या नतीजा है कि आज जीआईसी कंपनी ने सिरौलीगौसपुर को आईएसओ प्रमाणित किया।

2/15

आपको बता दें कि आईएसओ प्रमाण पत्र किसी भी तहसील को तभी दिया जाता है जब वहां की व्यवस्थाएं सुनियोजित हों।

3/15

एसडीएम सिरौलीगोसपुर अजय कुमार द्विवेदी तहसील को सुनियोजित और सुसज्जित करने में जी जान से लगे हैं।

4/15

जीआईसी सर्टिफिकेशन कंपनी के भारतीय प्रतिनिधि प्रिंसिपल ऑडिटर केके गोदिया ने आईएसओ प्रमाणीकरण के मानकों के अनुसार तहसील की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

5/15

केके गोदिया के साथ दिल्ली स्थित यूसीएल सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के ऑडिटर अंकुर सगला भी मौजूद थे।

6/15

आईएसओ प्रमाणीकरण के लिए तहसील के आधारभूत ढांचे में सुधार, संसाधन उपलब्ध कराने और कार्यालय को व्यवस्थित करने का काम किया गया है।

7/15

तहसील भवन की मरम्मत और रंगाई-पुताई के साथ परिसर में सड़क व इंटरलॉकिग का निर्माण, तालाब का सौंदर्यीकरण, पार्क का विकास और पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

8/15

पूछताछ काउंटर, पेयजल के लिए वाटर कूलर, परिसर में हरियाली के लिए पौधा रोपण, कचरा निस्तारण के लिए डस्टबिन भी रखवाए गए हैं।

9/15

सभी कर्मचारियों के साथ एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी भी सफाई करने से पीछे नहीं रहते।

10/15

तहसील की व्यवस्था एकदम चाकचौबंद है।

11/15

कार्यालय में राजस्व निरीक्षक और लेखपालों के बैठने के लिए वातानुकूलित कक्ष भी बनाया गया है।

12/15

कार्यालय में नेम प्लेट भी लगाई गई हैं।

13/15

कार्यालय में फाइलों के रखरखाव के लिए उचित व्यवस्था की गई है। फीडबैक रजिस्टर भी बनाया गया है।

14/15

इसके अलावा तहसील परिसर में आईकार्ड और ड्रेस कोड भी लागू किया गया है।

15/15

इसके साथ ही तहसील के सभी कर्मचारियों के काम और उत्तरदायित्व निर्धारित कर प्रत्येक काम की प्रक्रिया की ट्रैकिंग कराना सुनिश्चित किया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.