21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीसीएफ के क्रय केंद्र पर एसडीएम ने मारा छापा, पकड़ी बड़ी धांधली, कई अधिकारियों पर गिरेगी गाज

एसडीएम ने बताया कि डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने गेहूं खरीद में धांधली के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं...

2 min read
Google source verification
SDM Sushil Pratap Singh raid in PCF purchase center Barabanki

क्रय केंद्र प्रभारी शमसुल इस्लाम सिद्दीकी एसडीएम के पहुंचने के एक घंटा बाद आए।  

SDM Sushil Pratap Singh raid in PCF purchase center Barabanki

डेढ़ घंटा बाद डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार और दो घंटा बाद पीसीएफ के जिला प्रबंधक रितेश कुमार पहुंचे।  

SDM Sushil Pratap Singh raid in PCF purchase center Barabanki

केंद्र प्रभारी ने तौला जा रहा गेहूं किसान का ही होने का दावा कर इसरहना के अशोक और रसूलपुर किदवाई के फूलचंद्र को सामने पेश किया, पर इन किसानों की गैर मौजूदगी में गेहूं की तौल क्यों की जा रही थी, यह पूछने पर कोई सटीक जवाब नहीं दे सका। टोकन रजिस्टर भी प्रमाणित नहीं था।  

SDM Sushil Pratap Singh raid in PCF purchase center Barabanki

छापेमारी के बाद एसडीएम सदर ने भी माना कि क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है।  

SDM Sushil Pratap Singh raid in PCF purchase center Barabanki

एसडीएम ने बताया कि डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने गेहूं खरीद में धांधली के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।  

SDM Sushil Pratap Singh raid in PCF purchase center Barabanki

एसडीएम ने कहा कि डिप्टी आरएमओ विस्तृत जांच कर आख्या देंगे तो रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।

SDM Sushil Pratap Singh raid in PCF purchase center Barabanki