21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असली गणतंत्र: इस प्राइमरी स्कूल में बच्चों को जमीन पर बैठने से मिला छुटकारा, सीट-बेंच पाकर खिल उठे उनके चेहरे

ठंड में मासूम नौनिहालों का जमीन पर बैठकर पढ़ना पेशे से अधिवक्ता शिवराज यादव को बिल्कुल नागवार गुजरा....

2 min read
Google source verification
Seat Bench distribution in Primary School Munimabad Barabanki

बाराबंकी. दिन तो सभी खास होते हैं लेकिन इस बार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन प्राथमिक विद्यालय मुनीमाबाद के बच्चों के लिए मानों खुशियों का पिटारा खुल गया हो।  

Seat Bench distribution in Primary School Munimabad Barabanki

जिले के विकास खण्ड बंकी में स्थित प्राथमिक विद्यालय मुनीमाबाद में पढ़ने वाले बच्चे अब काफी स्पेशल महसूस कर रहे हैं और ऐसा हो भी क्यों न। आखिर वह भी अब किसी प्राइवेट स्कूल के बच्चों की तरह सीट और बेंच पर बैठकर पढ़ाई जो करेंगे।  

Seat Bench distribution in Primary School Munimabad Barabanki

दरअसल इस विद्यालय के बच्चों को बैठने के लिए सीट-बेंच मुहैया करा दी गई है। अभी तक स्कूल में सीट-बेंच न होने के चलते बच्चे जमीन पर दरी बिछाकर बैठने को मजबूर थे।  

Seat Bench distribution in Primary School Munimabad Barabanki

इस कड़ाके की ठंड में मासूम नौनिहालों का जमीन पर बैठकर पढ़ना पेशे से अधिवक्ता और हमेशा समाजिक कार्यों से जुड़े रहने वाले शिवराज यादव को बिल्कुल नागवार गुजरा और उन्होंने बच्चों को सीट-बेंच देने का बीड़ा उठाया।  

Seat Bench distribution in Primary School Munimabad Barabanki

सीट बेंच पाकर स्कूल के बच्चों के चेहरे खुशी से ऐसे खिल उठे, मानों उन्हें दुनियाभर की खुशी मिल गई हो। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ और गांव में बच्चों के अभिभावक भी काफी खुश दिखे।  

Seat Bench distribution in Primary School Munimabad Barabanki

उनका कहना है कि अगर साभी लोगों की सोच शिवराज यादव की तरह हो जाए तो अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने से कभी नहीं कतराएंगे।