बिहार के मंत्री ने की सीएम योगी की तारीफ, विपक्ष को लेकर कहा- साइकिल की हवा निकली, हाथी बैठा और कटे हुए पंजे से रिस रहा खून
Shahnawaz Hussain in Barabanki: बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।
बिहार के मंत्री ने की सीएम योगी की तारीफ, विपक्ष को लेकर कहा- साइकिल की हवा निकली, हाथी बैठा और कटे हुए पंजे से रिस रहा खून
बाराबंकी. Shahnawaz Hussain in Barabanki: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, बिहार सरकार के मन्त्री और भाजपा के बड़े मुस्लिम चेहरे के रूप में विख्यात शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। सदन की कार्रवाई नहीं चलने देने का मन बना चुके विपक्ष द्वारा साइकिल मार्च पर चुटकी लेते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि साइकिल की हवा निकल चुकी है, रिम टेढ़ा हो चुका है, हाथी घर बैठ चुका है और कटे हुए पंजे से खून रिसने लगा है। इस लिए उत्तर प्रदेश कमल के फूल की तरह खिला है इसे खिला रहने दीजिए।
बाराबंकी आये शाहनवाज हुसैन बाराबंकी के प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर आज बिहार सरकार के मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन चादर चढ़ाने पहुंचे। शाहनवाज हुसैन बिहार सरकार में उद्योग मंत्री हैं और उत्तर प्रदेश के उद्योगों का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं। इसी क्रम में वह आज बाराबंकी में बन रहे फूड पार्क का अवलोकन करने पहुंचे थे। दरगाह से बाहर निकलते ही शाहनवाज हुसैन विपक्ष पर हमलावर हो गए और सपा, बसपा और कांग्रेस को नींद से जागने वाली पार्टी करार दिया। सपा, बसपा को झूठ और फरेब वाली पार्टी करार देते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर सपा ने काफी भ्रम फैलाया और अब उन्हें वैक्सीन चाहिए। वैक्सीन समाजवादियों, बसपाईयों और कांग्रेसियों को भी लगेगी क्यों कि यह विकास की वैक्सीन है।
साधा विपक्ष पर निशाना विपक्ष द्वारा सदन न चलने देने और लगातार उसमें बाधा बनकर आज साइकिल मार्च निकालने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि साइकिल की हवा निकल चुकी है, रिम टेढ़ा हो चुका है, हाथी घर बैठ चुका है और कटे हुए पंजे से खून रिसने लगा है। इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता कमल के फूल की तरह खिल रही है। इसे खिलने दीजिए। योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब गुंडागर्दी समाप्त हो गई है, तो निवेशक भी यहां आने लगे है 2022 में एक बार फिर योगी जी बंपर बहुमत से सरकार बनाएंगे।