17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव में नहीं आ रही बिजली, लेकिन पावर हाउस में चलती रही शराब पार्टी, वीडियो वायरल

पावर हाउस के अंदर जाम लड़ाने में मस्त विद्युत विभाग के कर्मचारी...

2 min read
Google source verification
Sharab Party in Power House Viral Video

गांव में नहीं आ रही बिजली, लेकिन पावर हाउस में चलती रही शराब पार्टी, वीडियो वायरल

बाराबंकी. इस उमस भरी जला देने वाली गर्मी में शहर हो या गांव हर जगह लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं। जबकि लोगों की इस समस्या से बिजली विभाग के कर्मचारियों का कोई वास्ता नहीं। दरअसल वास्ता हो भी कैसे, क्योंकि बिजली विभाग के कर्मचारी बेफिक्र होकर शराब पार्टी में जो मस्त हैं। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बाराबंकी जिले के पूरेडलई ब्लॉक में बने पावर हाउस के अंदर बिजली विभाग के कर्मचारियों को शराब पार्टी करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा है और ये हाल तब है जब वहां के कई गांव में पिछले दो दिनों से लाइट नहीं आ रही। ग्रामीण बिजली न आने से इस गर्मी में त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं।

पावर हाउस में टकराए जाम

शराब चीज ही ऐसी है, जिसकी जुबां पर लग जाए तो पीने वाला कहीं शुरू हो जाता है। ऐसा ही एक वाक्या बाराबंकी जिले के पूरेडलई ब्लॉक में बने बिजली विभाग के पावर हाउस से सामने आया। शराब पीने के आदी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पावर हाउस को ही अपना मयखाना बना दिया। दिन के उजाले में भी पावर हाउस में जाम टकराते देख ग्रामीणों ने पूरा नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पूरे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल ग्रामीण दो दिनों से गांव में बिजली न आने की शिकायत गांव में बने पावर हाउस में करने गए थे। लेकिन वहां की तस्वीर देखकर उनके होश उड़ गए। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पावर हाउस के अंदर कई ब्रांड की शराब की बोतलें और बहुत सारा ऐसा सामान मिला है, जिससे ये पता चल रहा है कि यहां आए दिन ऐसी शराब पार्टी होती रहती है।

दो दिनों से नहीं आ रही लाइट

पूरेडलई ब्लॉक के निवासी मोहम्मद शादान ने बताया कि पूरे गांव में पिछले दो दिनों से लाइट नहीं आ रही थी। हम लोगों ने विद्युत विभाग के जेई से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि वो सुबह आकार देखेंगे। लेकिन उसके बाद भी गांव में कोई नहीं आया और लाइट भी नहीं सही हुई है। जिसके बाद आक्रोशित गांव वाले जब पावर हाउस पहुंचे तो नजारा देखकर हैरान थे। मोहम्मद शादान ने बताया कि पावर हाउस के अंदर शराब की बोतलों का अंबार लगा था और सारे कर्मचारी नशे में धुत थे। शादान के मुताबिक पावर हाउस के कर्मचारी अक्सर यहां शराब पार्टी करते हैं। जबकि गांव वाले बिजली न आने के चलते परेशान हैं।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

वहीं इस मामले पर बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया है। लेकिन जैसा कि वीडियो में दिख रहा है कि विद्युत उपकेंद्र में कर्मचारी बैठकर शराब पी रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। मैं खुद एक्सईएन को इस प्रकरण में निर्देश दूंगा कि देखें कि उस टाइम टेबल में वहां कौन-कौन कर्मचारी मौजूद था और जांच के बाद दोषियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करें।