आनन-फानन
में कटान प्रभावित क्षेत्र में बांस कटवाकर लगवा कर बालू की बोरी डलवा कर
अनुरक्षण कार्य शुरू करवा दिया गया है। दरियाबाद के चमरौली के पास
सुल्तानपुर शाखा की नहर में बुधवार को कटान शुरू हो गई। देखते ही देखते नहर
की पटरी एक मीटर से अधिक कट गई। जिसके चलत ग्रामीण भयभीत हैं। कटान की
सूचना पर अधिकारी भी सक्रिय हो गए। कटान प्रभावित क्षेत्र में आधा दर्जन
मजदूरों को लगाकर अनुरक्षण कार्य शुरू करा दिया गया है। बता दें कि शारदा
सहायक नहर एक महीने पूर्व चमरौली व नूरपुर के पास दो बार अलग-अलग कट चुकी
है, जिसमें सैकड़ो बीघे फसल के साथ आधा दर्जन गांव भी प्रभावित हुए थे।