28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमरौली गांव के पास नहर कटान शुरू होने से मचा हड़कंप

नहर की कटान लगभग डेढ़ मीटर तक हो गई है। कटान की सूचना पर अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Jun 24, 2016

sarda Canal

sarda Canal

बाराबंकी.
जिले के दरियाबाद क्षेत्र के शारदा सहायक नहर की सुल्तानपुर शाखा की नहर में चमरौली गांव के पास कटान चालू हो गई है।

इससे
आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है। नहर की कटान लगभग डेढ़ मीटर तक हो
गई है। नहर में कटान की सूचना पर अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए।


आनन-फानन
में कटान प्रभावित क्षेत्र में बांस कटवाकर लगवा कर बालू की बोरी डलवा कर
अनुरक्षण कार्य शुरू करवा दिया गया है। दरियाबाद के चमरौली के पास
सुल्तानपुर शाखा की नहर में बुधवार को कटान शुरू हो गई। देखते ही देखते नहर
की पटरी एक मीटर से अधिक कट गई। जिसके चलत ग्रामीण भयभीत हैं। कटान की
सूचना पर अधिकारी भी सक्रिय हो गए। कटान प्रभावित क्षेत्र में आधा दर्जन
मजदूरों को लगाकर अनुरक्षण कार्य शुरू करा दिया गया है। बता दें कि शारदा
सहायक नहर एक महीने पूर्व चमरौली व नूरपुर के पास दो बार अलग-अलग कट चुकी
है, जिसमें सैकड़ो बीघे फसल के साथ आधा दर्जन गांव भी प्रभावित हुए थे।





ये भी पढ़ें

image
Story Loader