बाराबंकी . बाराबंकी में दहेज और गुलमंजन की आदत के चलते एक नव विवाहिता को उसके पति ने बेरहमी मारा पीटा और फिर पिता के सामने ही तीन तलाक (Triple Talaq) देकर घर से भगा दिया। तलाक की बात सुनते ही लड़की के पिता बदहावास हो गए। पीड़िता लड़की के मुताबिक निकाह के बाद से ही ससुराल में उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और पूरा परिवार अक्सर उसे मारता-पीटता था। इसके अलावा तीन तलाक (Talaq Talaq Talaq) के इस मामले में लड़की के गुल मंजन करने की आदत भी वजह बनी है।