25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी

गुल मंजन के लिए शौहर ने बेगम से कहा तलाक तलाक तलाक, देखें वीडियो

- बाराबंकी (Barabanki) में सामने आया तीन तलाक (Triple Talaq) का एक और मामला - सात महीने पहले ही हुआ था निकाह, अब तलाक-तलाक-तलाक (Talaq-Talaq-Talaq) - दहेज (Dowry) के लिए शौहर अपनी नवविवाहिता पत्नी (Newly Married) को करता था प्रताड़ित - पति मोबाइल से अपनी बेगम का बनाता था वीडियो (Mobile Video)

Google source verification

बाराबंकी . बाराबंकी में दहेज और गुलमंजन की आदत के चलते एक नव विवाहिता को उसके पति ने बेरहमी मारा पीटा और फिर पिता के सामने ही तीन तलाक (Triple Talaq) देकर घर से भगा दिया। तलाक की बात सुनते ही लड़की के पिता बदहावास हो गए। पीड़िता लड़की के मुताबिक निकाह के बाद से ही ससुराल में उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और पूरा परिवार अक्सर उसे मारता-पीटता था। इसके अलावा तीन तलाक (Talaq Talaq Talaq) के इस मामले में लड़की के गुल मंजन करने की आदत भी वजह बनी है।