23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बोर्ड के नतीजों में बाराबंकी का दबदबा, इन टॉपर्स ने बढ़ाया जिले का मान, देखें वीडियो

- हाईस्कूल की टॉपर्स लिस्ट में बाराबंकी के तीन छात्र शामिल- 12वीं में बाराबंकी के ऋषिराज भार्गव भी टॉप टेन में शामिल- कानपुर के बाद सबसे ज्यादा टॉपर्स बाराबंकी जिले के

less than 1 minute read
Google source verification
UP Board Result 2019

यूपी बोर्ड के नतीजों में बाराबंकी का दबदबा, इन टॉपर्स ने बढ़ाया जिले का मान, देखें वीडियो

बाराबंकी. यूपी बोर्ड की टॉपर्स लिस्ट में बाराबंकी के चार होनहारों ने जिले का मान बढ़ाया है। 10वीं में साईं इंटर कॉलेज के शिवम ने दूसरा आरएलबी की तनुजा विश्वकर्मा ने तीसरा और शुभांगी ने चौथा स्थान हासिल किया है। 12वीं में आरएलबी के ऋषिराज भार्गव भी टॉप टेन में शामिल हैं। इन्हें क्रमश: 97 फीसदी, 96.8 फीसदी, 96.1 फीसदी और 93.4 फीसदी अंक मिले हैं। टॉप टेन में शामिल छात्रों के मामले में कानपुर के बाद बाराबंकी जिले का नाम है।

बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिवम के पिता भरतलाल पेठे का कारखाना चलाकर परिवार का खर्च चलाते हैं। शिवम का पूरा परिवार बाराबंकी के फतेहाबाद में रहता है। शिवम के माता-पिता बेटे की कामयाबी पर बहुत खुश हैं। रिजल्ट से उत्साहित शिवम ने कहा कि कामयाबी की तरफ यह उसका पहला कदम है। अभी उसे और बड़े मुकाम तय करने हैं। शिवम ने बताया कि उन्होंने लक्ष्य को सामने रखकर पढ़ाई की।

टीचर्स के टिप्स
साईं इंटर के प्रबंधक नवनीत तिवारी और आरएलबी के प्रबंधक रामकिशोर शुक्ला ने छात्रों को सफलता के राज बताए। उन्होंने बताया कि छात्र उतनी पढ़ाई करें जितना आपके लिए जरूरी हो। ज्यादा भार लेने पर पढ़ाई नहीं हो पाती और हम अपने लक्ष्य से भी भटक जाते हैं।