
UP lok sabha election 2024
UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियों के साथ टिकट पाने की रस्साकशी तेज हो गई है। बाहरी लोग भी लोकसभा टिकट की दौड़ में शामिल हैं। मौजूदा सांसद अपनी दावेदारी पक्की मान रहे हैं। तो वहीं 2 पूर्व सांसद और एक मौजूदा विधायक भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व तक जुगाड़ लगा रहे हैं। इसके अलावा ऐसे कई और दावेदार हैं, जिनके परिवार के लोग सांसद, विधायक है या फिर रह चुके हैं।
राजधानी लखनऊ के पास का जिला होने के कारण बाराबंकी में बीजेपी प्रदेश नेतृत्व का सीधा दखल रहता है। हर गतिविधि पर पार्टी की नजर रहती है। लखनऊ आने वाले राष्ट्रीय स्तर के नेता भी जिले की राजनीतिक परिस्थितियों से बखूबी परिचित हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बाहर से आईं और 6 महीने के अंदर ही टिकट पाकर पीएम मोदी की आंधी में सांसद बनीं प्रियंका सिंह रावत को तब 4,54,214 वोट मिले थे।
साल 2019 के आम चुनाव में बाराबंकी जिले के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे उपेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया। तब प्रियंका सिंह रावत के समर्थकों ने इसका विरोध भी किया। ऐसा माना जा रहा था कि विरोध के कारण बीजेपी का वोट बैंक कम होगा। लेकिन उपेंद्र सिंह रावत 5,15,917 वोट पाकर विजयी हुए। वही सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी राम सागर रावत को 4,25,777 वोट मिले थे।
टिकट मिलने की उम्मीद में दूसरे दलों के भी कई लोग बीजेपी में आ रहे हैं। इन दिनों बीजेपी में दूसरे दलों के लोगों को सदस्यता दिलाई जा रही है। सपा और कांग्रेस गठबंधन का प्रत्याशी बीजेपी के विपक्ष में आएगा। कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ. पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया का नाम गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सबसे आगे है। ऐसे में सपा से टिकट की उम्मीद रखने वाले कुछ लोग बीजेपी में भी अपना जुगाड़ लगा रहे हैं।
Published on:
16 Feb 2024 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
