13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव: BJP विधायक की कार्यकर्ताओं को धमकी, बगावत की तो घर पर चलेगा बुलडोजर

पार्टी जिसको भी टिकट देगी, सब उसको मानेंगे। कोई अगर खिलाफ जाकर निर्दलीय लड़ेगा तो फिर बुलडोजर तैयार है।

less than 1 minute read
Google source verification
dinesh.jpg

बाराबंकी के हैदरगढ़ से भाजपा विधायक दिनेश रावत का एक बयान सामने आया है। जिसमें वह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि नगर निकाय चुनाव में किसी ने बगावत की तो उसके घर पर बुल्डोजर चल जाएगा।

बाराबंकी की नगर पंचायत सुबेहा में भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश की अध्यक्षता में मीटिंग बुलाई गई थी। जहां पर नगर निकाय चुनाव पर चर्चा होनी थी। मीटिंग में बाराबंकी के हैदरगढ़ से बीजेपी विधायक दिनेश रावत भी पहुंचे।

यह भी पढ़ें: ‘योगी जी, मैं भी गोरखपुर की बेटी, मेरे दमाद को माफ कर दीजिए’ अनुराग भदौरिया की सास ने CM से की अपील

बीजेपी नेताओं का पसंद नहीं आया ये बयान

बीजेपी विधायक दिनेश रावत ने बैठक में आए भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, “आपने चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगा और नहीं मिला तो फिर उसे भूलकर पार्टी का समर्थन करते हुए प्रचार करना है। अगर नहीं माने और बीजेपी प्रत्याशी के सामने निर्दलीय चुनाव लड़े तो बुलडोजर आएगा और चलेगा। बीजेपी जिसको टिकट देगी। उसका सभी को समर्थन करना होगा।”

ऐसा बयान जानबूझकर हमने नहीं दिया: दिनेश रावत

विधायक का बयान वायरल होने के बाद जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई बयान जानबूझकर नहीं दिया है। उनकी बात को गलत समझा जा रहा है। विधायक ने कहा कि पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक हो रही थी। हम उन्हें शपथ दिलाना था कि जिसे भी पार्टी टिकट दे उसी का सबको समर्थन करना है। कोई भी पार्टी का विरोध कर निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेगा।

यह भी पढ़ें: कानपुर में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों को MLA इरफान सोलंकी से मिला था करेक्टर सर्टिफिकेट