क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिराम चौधरी के निर्देश पर जलवाड़ा, नाहरगढ़, ढीकोनिया, किशनपुरा, सिमलोद नाके के 5 नाकों के दो दर्जन से अधिक वन कर्मियों के जाप्ते के साथ एक जेसीबी मशीन थी। जेसीबी मशीन से वन भूमि पर की गई हजारों फीट पत्थर चार दीवारी को ढहा कर जब्त कर लिया है। अतिक्रमियों की भूमि पर जेसीबी से खाई खोदी जा रही है। अतिक्रमण हटाने के दौरान जाप्ता सतर्क रहा। अतिक्रमियों ने बालापुरा वन खंड के सिमलोद मार्ग पर वन भूमि पर किए गये अतिक्रमण पर करीब 6 फीट ऊंची व 3000 फीट लंबी चारदीवारी कर रखी थी। वन अधिकारी चौधरी ने बताया कि सैंकड़ों ट्रॉली पत्थर जब्त कर क्लोजर के निर्माण कार्य में उपयोग लिए जाएंगे।