
सोर्स : पत्रिका फोटो
पांच नाकों की टीम ने हटाया 150 बीघा वनभूमि से अतिक्रमण
जलवाड़ा. इलाके में बड़ी मात्रा पर वनभूमि पर हो रहे अतिक्रण पर रविवार को कार्रवाई की गई। जिला वन मंडल अधिकारी अनिल कुमार यादव के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिराम चौधरी के आदेश पर रविवार को वन भूमि से अतिक्रमण हटाए गए। यह सूचना जैसे ही अतिक्रमियों को मिली, हडक़म्प मच गया। राजस्थान पत्रिका में 17 मार्च के अंक में वन विभाग कर्मियों की अनदेखी से अतिक्रमियों का बढ़ रहा दुस्साहस शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें नाहरगढ़ नाके के नाहरगढ़-सिमलोद मार्ग पर वन विभाग के क्लोजर में अतिक्रमियों ने वन भूमि पर उगे पेड़, पौधों सहित खेर के पेड़, पौधों को नष्ट कर 150 वन भूमि पर अतिक्रमण कर हजारों फीट की पत्थर चार दीवारी करने का खुलासा किया गया था।
क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिराम चौधरी के निर्देश पर जलवाड़ा, नाहरगढ़, ढीकोनिया, किशनपुरा, सिमलोद नाके के 5 नाकों के दो दर्जन से अधिक वन कर्मियों के जाप्ते के साथ एक जेसीबी मशीन थी। जेसीबी मशीन से वन भूमि पर की गई हजारों फीट पत्थर चार दीवारी को ढहा कर जब्त कर लिया है। अतिक्रमियों की भूमि पर जेसीबी से खाई खोदी जा रही है। अतिक्रमण हटाने के दौरान जाप्ता सतर्क रहा। अतिक्रमियों ने बालापुरा वन खंड के सिमलोद मार्ग पर वन भूमि पर किए गये अतिक्रमण पर करीब 6 फीट ऊंची व 3000 फीट लंबी चारदीवारी कर रखी थी। वन अधिकारी चौधरी ने बताया कि सैंकड़ों ट्रॉली पत्थर जब्त कर क्लोजर के निर्माण कार्य में उपयोग लिए जाएंगे।
Published on:
26 May 2025 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
