
छबड़ा (बारां).
लॉकडाउन ( Lockdown In Baran ) को लेकर प्रशासन द्वारा किए जा रहे सख्त प्रबंधों की आम जनता पालना कर प्रशासन का सहयोग कर रही है। ऐसे में जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़ा जाना चिंता का विषय है।
यह है पूरा मामला ( Lockdown In Rajasthan )
क्षेत्र के मोतीपुरा स्थित तापीय विद्युत परियोजना के 4 अधिकारियों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन कर कोटा व जयपुर लगातार आने जाने की सूचना प्रशासन को मिलने पर सोमवार सुबह उपखंड अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक ओमेंद्र सिंह शेखावत, बीसीएमएचओ महेश भूटानी पुलिस जाप्ते के साथ मोतीपुरा थर्मल प्लांट पहुंचे। वहां मुख्य अभियंता तापीय विद्युत परियोजना प्रमोद अग्रवाल से उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के लॉकडाउन के नियम तोडऩे की बात बताने पर पहले तो अधिकारियों ने उल्लंघन करने की बात को नकार दिया।
अभियंताओं को नोटिस जारी
पुलिस उपाधीक्षक शेखावत द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अधिकारियों द्वारा मुख्यालय से बाहर आना जाना स्वीकार किया गया। जिस पर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए मोतीपुरा स्थित तापीय विद्युत परियोजना एवं सुपरक्रिटिकल के मुख्य अभियंताओं को नोटिस जारी कर कड़ाई से लॉक डाउन का पालन करवाने के निर्देश दिए।
कर्मचारियों में मचा हडक़ंप
वहीं लॉक डाउन तोडऩे वाले अधिशासी अभियंता अनूप चतुर्वेदी, प्रवीण पटवा, अनुज गर्ग व एईएन दीपक गौतम को पुलिस सुरक्षा में कडैयावन स्थित क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद थर्मल के कर्मचारियों में हडक़ंप मचा है।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
14 Apr 2020 01:41 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
