scriptMP बेनीवाल ने CM को किया ट्वीट, कहा- ‘लॉकडाउन में पुलिस अफसरों के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार चरम पर’ | MP Beniwal tweet to CM Illegal Liquor Business Opened In Lockdown | Patrika News

MP बेनीवाल ने CM को किया ट्वीट, कहा- ‘लॉकडाउन में पुलिस अफसरों के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार चरम पर’

locationनागौरPublished: Apr 12, 2020 08:33:25 pm

Submitted by:

abdul bari

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP ) के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( MP Hanuman Beniwal ) ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) को ट्वीट कर लॉकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) के दौरान नागौर सहित प्रदेश में अवैध शराब ( Illegal Liquor ) की बिक्री होने के मामले से अवगत कराया है।

नागौर
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP ) के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( MP Hanuman Beniwal ) ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) को ट्वीट कर लॉकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) के दौरान नागौर सहित प्रदेश में अवैध शराब ( Illegal Liquor ) की बिक्री होने के मामले से अवगत कराया है।

बेनीवाल ने पुलिस अधिकारियों पर लगाए आरोप

सांसद ने ट्वीट कर कहा आरोप लगाया कि नागौर के जिला पुलिस अधीक्षक सहित कई थाना अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री का मामला संज्ञान में है। लेकिन इसके बावजूद कोई कार्यवाही नही हो रही। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि यह मामला इस ओर इंगित करता है कि खुद जिला पुलिस अधीक्षक ऐसे मामलों में लिप्त होकर शराब तस्करों को संरक्षण दे रहे हैं।

लॉकडाउन में हथकढ़ी शराब से हो सकती है बड़ी दुखान्तिका

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहना है कि लॉकडाउन में शराब के ठेके बंद हैं, इसके बावजूद पुलिस की मिलीभगत से ठेकों से शराब बेची जा रही है। वहीं हथकढ़ी शराब का कारोबार भी बढ़ा है। जिससे नागौर सहित प्रदेश में बड़ी शराब दुखान्तिका होने का डर सता रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो