2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के 69 महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूलो में 430 पद रिक्त

चयन परीक्षा में चयनित शिक्षकों से 29 जून तक ऑनलाइन विकल्प मांगे गए थे। मगर ऑनलाइन विकल्प प्रक्रिया में शिक्षा विभाग की दौहरी भूमिका को लेकर शिक्षक संगठनों समेत कई शिक्षकों में खासी नाराजगी है।

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jun 30, 2025

teacher

Photo- Patrika

प्रदेश के महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूलों में 23 हजार पद खाली, पोस्टिंग की दौड़ में 22500 शिक्षक

बारां. नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। चयन परीक्षा में चयनित शिक्षकों से 29 जून तक ऑनलाइन विकल्प मांगे गए थे। मगर ऑनलाइन विकल्प प्रक्रिया में शिक्षा विभाग की दौहरी भूमिका को लेकर शिक्षक संगठनों समेत कई शिक्षकों में खासी नाराजगी है।

जिले में कुल स्वीकृत 534 पदो में से महज 104 पद ही भरे हुए है। जबकि 430 पद रिक्त है। जिसके चलते इन स्कूलो में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। विभिन्न पदो में केवल टीचर लेवल 1 में 92 ही टीचर तेनात है। वही इग्लिश में स्वीकृत 47 में से 47 पद ही रिक्त पड़े हुए है।

शिक्षा विभाग की ओर से द्वितीय चरण में पोस्टिंग देने के नाम पर इन केडर के शिक्षकों जानबूझ कर प्रताडि़त करने का शिक्षको ने आरोप लगाया है। शिक्षक संघ रेस्टा के प्रदेश उपाध्यक्ष गजराज सिंह ने बताया कि इस मामले पर प्रदेश में एक साथ सभी शिक्षकों की प्रक्रिया सम्पन्न हो सकती है। जिसमें सत्र की शुरुआत में ही विद्यालयों को शिक्षक उपलब्ध हो जाएंगे। शिक्षा विभाग ने स्पेशल टीचर, पीटीआई, कंप्यूटर अनुदेशक सहित लैब टैक्नीशियन और लाइब्रेरियन आदि कैडर के कार्मिकों को फिलहाल जिला आवंटन प्रक्रिया से बाहर रखा है। जो शिक्षकों के अधिकारों पर कुठाराघात है। प्रथम चरण में केवल प्रिंसिपल, व्याख्याता, सेकंड ग्रेड टीचर और थर्ड ग्रेड शिक्षकों को ही इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त पदों पर पदस्थापन मिलेगा। जबकि 25 अगस्त को हुई चयन परीक्षा में स्पेशल टीचर, पीटीआई, कंप्यूटर अनुदेशक सहित लैब तकनीशियन और लाइब्रेरियन भी शामिल हुए थे। इन कार्मिकों ने परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों से अधिक अंक भी अर्जित किए हैं। लेकिन इन्हें जिला आवंटन प्रक्रिया से फिलहाल बाहर रखा गया है। शिक्षक संघ ने इन शिक्षकों प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है।                        

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल केवल प्रिंसिपल सहित ग्रेड थर्ड को ही इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग मिलेगी। अन्य कैडर के शिक्षकों को दूसरे चरण में मौका दिया जाएगा। प्रदेश के 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लगभग 23 हजार पद रिक्त हैं। प्रिंसिपल से लेकर थर्ड ग्रेड शिक्षकों की संख्या लगभग 22 हजार 500 बताई जा रही है। जिन्हें जिला आवंटन कर स्कूलों में रिक्त पद आवंटित किए जाएंगे। स्पेशल टीचर, पीटीआई सहित अन्य कैडर के कार्मिकों की संख्या लगभग दो हजार बताई जा रही है।

अधिक अंक वालों को मिलेगा इच्छित स्थान

100 अंकों की लिखित परीक्षा में अधिक अंक हासिल करने वाले शिक्षकों को प्राथमिकता से इच्छित स्थान दिया जाएगा। दरअसल, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में एक बार भी तबादले नहीं हुए हैं। ऐसे में चयनित शिक्षक महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के जरिए अपने गृह जिले या पसंदीदा स्थान पर पोस्टिंग पाना चाह रहे हैं।

- रिक्त पदो को भरने के लिए निदेशालय माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- गेंदालाल रेगर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, बारां

- जिले में इतने पद रिक्त

- पद             - विषय - स्वीकृत            - रिक्त

प्रिन्सिपल                                     12             12

सीनियर टीचर                         16             16

फिजिकल टीचर                         05             05

टीचर लेबल 2 - इग्लिश            47             47

टीचर लेवल 2 -मैथ्स-साइंस 43             43

टीचर लेबल 1                         175             83