
doda chura
49 किलो डोडा चूरा जब्त, तीन जने गिरफ्तार,छबड़ा पुलिस की कार्रवाई...
कार में तस्करी के लिए ले जा रहे थे
छबड़ा. पुलिस ने सोमवार रात धरनावदा रोड पर लग्जरी कार में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 49 किलो डोडा चूरा सहित नशे के कारोबार में लिप्त अतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी सुगन सिंह के अनुसार मुखबिर की सूचना पर धरनावदा रोड पर गौशाला के पास सोमवार रात नाकाबंदी के दौरान धरनावदा की और जा रही हरियाणा के नम्बर की कार को रुकवाया तो उसमें तीन जने सवार थे। संदिग्ध दिखने पर कार की डिक्की की तलाशी लेने पर चार प्लास्टिक के कट्टों में 49 किलो डोडा चुरा मिला। जिसे मौके पर जब्त कर कार में सवार तीनों आरोपितों यादविन्दर सिंह निवासी हमीरगढ़ मनसा पंजाब, हरिविन्दर सिंह निवासी श्यामली रोड संगतपुरा गुरुद्वारा निस्सिंग करनाल हरियाणा, बूटा सिंह निवासी उपली चटे रोड नियर माता गुर्जरी शहर सुनाम संगरूर पंजाब को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह डोडा चूरा क्षेत्र के खेरखेडा नाथूराम गांव निवासी बबलू उर्फ महेन्द्र सिंह राजपूत से खरीद कर लाना बताया, जो फरार है। पुलिस उसे भी तलाश कर रही है।
आरोपित चार दिन के रिमांड पर
डोडा चुरा तस्करी के मामले में जांच अधिकारी व बापचा थाना अधिकारी सूरज पाल सिंह के अनुसार तीनों आरोपितों को मंगलवार को बारां न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पूछताछ के लिए 9 मार्च तक रिमांड पर सौंपा है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक
की मृत्यु
अटरू. कस्बे में धाकड़ मोहल्ला में रहने वाले एक युवक की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। उपनिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि महावीर सिंह (४०) रविवार सायं अपने घर से खेत पर जा रहा था। तभी अज्ञात मोटर साइकिल चालक ने उसे टक्कर मार दी। परिजन उसे यहां से बारां व बारां से कोटा ले गए। सोमवार को कोटा अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। (पसं)
Published on:
07 Mar 2018 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
