
आग लग जाने के कारण हजारों पेड़-पौधे चपेट में आ गए। देखते ही देखते आग पूरे प्लांटेशन में फैल गई। इसके कारण करीब 50 हैक्टेयर इलाके में पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा है।
भंवरगढ़ नाके के लालपुरा के जंगल में दावानल
भंवरगढ़ . राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भंवरगढ़ नाके के लालपुरा प्लान्टेशन के जंगल में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लग जाने के कारण हजारों पेड़-पौधे चपेट में आ गए। देखते ही देखते आग पूरे प्लांटेशन में फैल गई। इसके कारण करीब 50 हैक्टेयर इलाके में पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा है।
आग लगने की सूचना वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इसके बाद वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नगर परिषद बारां, ओरिएंटल ग्रीन पावर प्लांट भंवरगढ़ की दमकल को तुरंत मौके पर बुलाया गया। दमकल आते ही आग बुझाने का काम शुरू किया गया। इस बीच राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दोनों साइड के खेतों में भी आग फैल गई। इसके कारण दो हजार बीघा में खड़ी गेहूं की नौलाइयां जल कर राख हो गई। आग को बुझाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और परंपरागत संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए। प्लांटेशन के पास स्थित ढाबा संचालक भरत चौधरी व अन्य लोगों ने बताया कि जंगल में आग की लपटें दिखाई दी तो उन्होंने तुरंत वन विभाग, पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद वनपाल दीनदयाल सहरिया वह वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी। मौके पर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा मय जाप्ता पहुंचे। थोड़ी देर बाद दमकल विभाग की गाडिय़ां आने पर आग बुझाने के कार्य में जुट गई।
कस्बे के बारां रोड स्थित खेतों से माइनर नंबर तीन तक बीच सडक़ के किनारे के जंगल की आग थोड़ी देर में आग पूरे प्लांटेशन व खेतों में फैल गई। देर शाम तक आग बुझाने का प्रयास जारी रहा। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग के कारण हजारों पेड़ इसकी चपेट में आए हैं। वनपाल दीनदयाल सहरिया ने बताया कि आग लगने से 40 से 50 हेक्टेयर में मौजूद सागवान, छोला, गुरजेन, तेंदू, धोकड़ा के हजारों पेड़-पौधे जल कर खाक हो गए। इस दौरान किशनगंज नाका प्रभारी पवन सहरिया, वनपाल विनोद सहरिया, ब्रजेश सहरिया, गिरिराज शर्मा,रामप्रसाद मीणा, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Published on:
11 Apr 2025 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
