20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5वीं बोर्ड रिजल्ट : 96.72 प्रतिशत के साथ बारां जिला संभाग में चौथा, प्रदेश में 28वां

जिले में कुल 22 हजार 297 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 21 हजार 565 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 732 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

May 31, 2025

जिले में कुल 22 हजार 297 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 21 हजार 565 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 732 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

source patrika photo

बारां. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 5वीं बोर्ड 2025 परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को दोपहर बाद घोषित किया गया। जिले का परीक्षा परिणाम 96.72 प्रतिशत रहा।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गेंदालाल रेगर ने बताया कि 5वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में कुल 22 हजार 297 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 21 हजार 565 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 732 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 5वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक बी ग्रेड में 13 हजार 90 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे, वही डी ग्रेड का परिणाम शून्य रहा। जिले में परीक्षा के आयोजनकर्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याता नेमीचन्द मीणा ने बताया कि 5वीं बोर्ड में जिले में ए ग्रेड में 5649, बी ग्रेड में 13090, सी ग्रेड में 2826 परीक्षार्थी उतीर्ण रहे। वहीं डी ग्रेड में रिजल्ट शून्य रहा। नेमीचंद ने बताया कि जिला संभााग मै चौथा और प्रदेश में 28वें स्थान पर रहा।

ऐसा रहा परिणाम
झालावाड़ 97.93त्न
कोटा 97.60 त्न
बूंदी 97.36त्न
बारां 96.72त्न

23 केन्द्रों पर कल होगी प्री डीएलएड

जिले में प्रीडीएलएड परीक्षा 2025 रविवार को दो पारियों में 23 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें 12141 छात्र बैठेंगे। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम, डमी कैंडिडेट को रोकने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा एवं फैसियल रिकॉग्निशन के द्वारा अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। प्रश्न पत्र पुस्तिका की सुरक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में कैमरा स्थापित किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग