8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई में की 99 लाख की धोखाधड़ी, राजस्थान के बारां में धरा

इकबाल ने लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें दुबई के एक बैंक के चेक थे। चूंकि चेक देने की घटना बारां में होने के कारण जनवरी 2024 में बारां कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।

2 min read
Google source verification
fraud

Baran News: बारां के कोतवाली पुलिस ने 99 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पुणे के एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है। यह धोखाधड़ी दुबई में हुई थी, लेकिन जांच में मामला घूमता हुआ बारां पहुंच गया। यहां गत जनवरी में कोतवाली पुलिस ने अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया था। अनुसंधान अधिकारी महावीर सिंह हाड़ा ने बताया कि कोटा गुमानपुरा निवासी इकबाल बोहरा व पुणे निवासी अनीस बोहरा दोनों दुबई में व्यापार करते थे। उनकी फैक्ट्री थी।

यह भी पढ़ें : बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, मां को मुखाग्नि देकर किया अंतिम संस्कार

वहां व्यापार में नुकसान होने पर अनीस बोहरा ने इकबाल से 99 लाख रुपए उधार लिए, लेकिन काफी समय तक यह राशि नहीं लौटाई। वर्ष 2018 में सब कुछ बेचकर अनीस भारत आने लगा तो तो इकबाल ने उससे तकाजा किया। अनीस ने भारत में उधारी चुकाने का आश्वासन देकर यहां आ गया। यहां बोहरा समाज की संस्था की ओर से दोनों पक्षों में समझौता कराया और राशि अदा करने के लिए समय अवधि तय कर दी। लिखित समझौते के अनुसार अनीस ने राशि अदा नहीं किया। कुछ माह पहले अनीस बारां आया और यहां चारमूर्ति चौराहे पर उसने इकबाल को 99 लाख रुपए के चेक बंद लिफाफे में थमा दिए।


यह भी पढ़ें : बारहवीं के छात्र ने फर्जी ID बनाकर की साइबर ठगी, वर्क फ्रॉम होम के नाम पर दिया कमाई का लोभ

बाद में इकबाल ने लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें दुबई के एक बैंक के चेक थे। चूंकि चेक देने की घटना बारां में होने के कारण जनवरी 2024 में बारां कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रकरण के तहत कोतवाली पुलिस ने पुणे से अनीस को डिटेन किया तथा बारां लाने के बाद मंगलवार रात गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।