10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मोर के शरीर में कई दिन से धंसी लकड़ी, दर्दभरी उड़ान को है मजबूर

मोर के पंखों में लकड़ी का डंडा धंसा हुआ है। ऐसे में यह इसके लिए तकलीफदेह साबित हो रहा है। हालांकि यह मोर आसानी से उड़ पा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Feb 22, 2025

मोर के पंखों में लकड़ी का डंडा धंसा हुआ है। ऐसे में यह इसके लिए तकलीफदेह साबित हो रहा है। हालांकि यह मोर आसानी से उड़ पा रहा है।

मोर के पंखों में लकड़ी का डंडा धंसा हुआ है। ऐसे में यह इसके लिए तकलीफदेह साबित हो रहा है। हालांकि यह मोर आसानी से उड़ पा रहा है।

अटरू. मेरमाचाह ग्राम पंचायत के गंदोलिया गांव में एक ह्दय विदारक दृश्य सामने आया। यहां पर पिछले कई दिनों से एक मोर ग्रामीणों की चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इस मोर के पंखों में लकड़ी का डंडा धंसा हुआ है। ऐसे में यह इसके लिए तकलीफदेह साबित हो रहा है। हालांकि यह मोर आसानी से उड़ पा रहा है। पर डंडा शरीर में घुसे होने से इसके शरीर में घाव होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मोर के शरीर में धंसी डंडी को निकालने की कोशिश की गई, मगर मोर किसी के भी पास आने पर उड़ जाता है। ऐसे में यह अब तक तकलीफ सह रहा है। जानकारी के अनुसार गंदोलिया गांव निवासी बनवारी नायक व ग्रामवासियों ने बताया कि यह मोर काफी दिनों से गांव में नजर आ रहा है।

इसके शरीर में लकड़ी का डंडा कुच जाने से यह परेशान और सुस्त दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने इस पर डंडी फेंक कर वार किया होगा, ऐसे में यह उसके शरीर में धंस गई।