18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

अंता पहुंचे आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री, बारां में हो रहा बेसब्री से इंतजार

बारां. कृषि उपज मंडी में आयोजित बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा के लिए कथा स्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। बड़ी तादाद में लोग कथा स्थल की ओर लगातार पहुंच रहे हैं।

Google source verification

बारां. कृषि उपज मंडी में आयोजित बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा के लिए कथा स्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। बड़ी तादाद में लोग कथा स्थल की ओर लगातार पहुंच रहे हैं। कथा स्थल पर गर्मी और तेज धूप होने के चलते लोग उमस व पसीने से बेहाल हैं। अभी यहां लोगों को करीब 2 घंटे का इंतजार और करना पड़ेगा। इससे पहले कोटा हवाईअड्डे पर हेलिकॉप्टर से पहुंचे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से बारां जिले के अंता पहुंचे। यहां सड़क के दोनो ओर बड़ी संया में लोग उनकी अगवानी करने और झलक देखने के लिए मौजूद थे। बारां में यातायात व्यवस्था को लेकर शहर के कई मार्गों पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं। जहां से लोग लंबा रास्ता पैदल दूरी तय कर स्थल की ओर पहुंच रहे हैं। बारां में हनुमत कथा प्रारंभ करने से पूर्व अंता कस्बे में धीरेंद्र शास्त्री का रोड भ्रमण के साथ ही मंदिर दर्शन का कार्यक्रम रखा गया है।