बारां. जिला आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को छबड़ा क्षेत्र के आंचोली व लक्ष्मीपुरा गांव में कार्रवाई कर लगभग 2500 लीटर वॉश नष्ट की। इस वॉश से देसी शराब बनाई जा रही थी। विभाग ने इन दोनों गांवों में आधा दर्जन प्रकरण दर्ज किए हैं। कार्रवाई के दौरान करीब 20 लीटर हथकड़ शराब, 48 पव्वे देसी शराब व 30 बीयर भी बरामद की गई है।
जिला आबकारी अधिकारी तपेशचंद जैन बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जीरो टोलरेंस की नीति के तहत जारी अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक वृत्त निरीक्षक बारां, शाहाबाद व छीपाबड़ौद समेत कई प्रहराधिकारियों, आबकारी निरोधक दल की संयुक्त टीम ने गांवों में दबिश दी। इस दौरान अवैध हथकड़ बनाने में लिप्त लोग भनक मिलने से भाग छूटे। दल ने मौके से बड़ी संख्या में शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए तथा वहां चल रही भट्टियों को तोड़ दिया। सभी आधा दर्जन मामलों मेें नामजद अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।