16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारी और विकास में भेदभाव को लेकर दिखा गुस्सा

उपखंड कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jan 22, 2022

बेरोजगारी और विकास में भेदभाव को लेकर दिखा गुस्सा

बेरोजगारी और विकास में भेदभाव को लेकर दिखा गुस्सा

अटरू. उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत दडा व बरला के शिक्षित युवा बेरोजगार व विकास कार्यों को लेकर शनिवार को छत्रपुरा हनुमान मंदिर मे बैठक का आयोजन किया। इसके बाद सभी समस्याओं को लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दिनेश प्रताप सिंह ने बताया ग्राम पंचायत दड़ा व बरला के शिक्षित युवा बेरोजगार और क्षेत्र में विकास कार्यों की समस्याओं को लेकर वाहनों से जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां अदानी पावर प्लांट द्वारा दोनों पंचायतों में शिक्षित युवा बेरोजगारों व विकास कार्यों में किए जा रहे भेदभाव को लेकर नारेबाजी की गई। उपखंड कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें अदानी पावर प्लांट द्वारा पंचायतों के युवाओं को बेरोजगार नहीं देने का आरोप लगाया गया। अदानी पावर प्लांट ने दोनों ग्राम पंचायतों को सीएसआर के तहत गोद ले रखा है, लेकिन प्लांट द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि अदानी पावर प्लांट द्वारा गांव में पेयजल की समस्या का निवारण किया जाए। बलदेवपुरा से दड़ा विद्यालय जाने वाले ग्रेवल रोड को पक्का कराया जाए। छत्रपुरा हनुमान मंदिर पर टंकी बनवा कर बोरवेल लगवाया जाए। मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जाए। अदानी पावर प्लांट के तालाब का गांव-गांव के नलकूपों में गंदा पानी आने से बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि अदानी पावर प्लांट की चिमनी की निकलने वाली राख को भी नियंत्रित किया जाए। बरला में पेयजल टंकी बनाकर छोड़ दी गई है, उसे चालू करवाया जाए। मेघराज गुर्जर, गिर्राज मीणा ने बताया कि इन समस्याओं पर अदानी प्रबंधन या प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो अदानी पावर प्लांट पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जुगल नागर, मोहनलाल, मनोज मीणा, नवल मीणा, श्यामसुंदर, जयपाल गुर्जर, नरेंद्र कुमार, इंद्र नागर सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।