15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजगार और विकास की मांग को लेकर अडानी पावर प्लांट पर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन

अधिकारियों से वार्ता कर सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Feb 06, 2022

रोजगार और विकास की मांग को लेकर अडानी पावर प्लांट पर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन

रोजगार और विकास की मांग को लेकर अडानी पावर प्लांट पर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन

कवाई. कस्बे सहित बरला-दड़ा पंचायत क्षेत्र के लोगों ने रोजगार एवं पावर प्लांट क्षेत्र की ग्राम पचांयतों में विकास की मांग को लेकर शनिवार को अडानी गेट पर टेंट लगाकर ढाई घंटे तक धरना, प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। दोपहर डेढ़ बजे अडानी अधिकारियों ने वहां पहुंचकर युवाओं से चर्चा की और जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिलाया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर अडानी अधिकारियों को ज्ञापन दिया।

पंचायत समिति सदस्य दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में युवाओं व ग्रामीणों ने शनिवार सुबह 11 बजे प्लांट के मुख्य गेट के समीप टेंट लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर उपस्थित पुलिस जाप्ते ने कानून व्यवस्था का मोर्चा संभाले रखा। धरने से पूर्व एक दर्जन गांवों के लोग रैली के रूप में पहुंचे। धरने को संबोधित करते हुए ग्रामीणों ने अडानी प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। अडानी प्रशासन द्वारा बाहर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जबकि कस्बे सहित दडा-बरला पंचायत क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। अंधेरी नदी के एनिकट के पानी को ल्हासी सारण नदी में छोड़े जाने की भी मांग की गई।

धरने में कस्बे सहित बरलां,दडा, पंचायत क्षेत्र के हानीहैड़ा, निमोदा, खैडलीगद्दीयान, सींदनी, बलदेवपुरा सहित एक दर्जन गांवों के लोग इसमें शामिल थे। प्रदर्शनकारी युवाओं के आमंत्रण पर डेढ़ बजे धरनास्थल पहुंचे अडानी के सीएसआर अधिकारी गोपाल देवड़ा, एचआर हैड दिलीप आचार्य, पीआरओ दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने युवाओं से चर्चा की और मांगों के निस्तारण के लिए उच्च प्रबंधन से वार्ता करने के लिए समय मांगा। इसपर युवा शांत हुए व आपसी सहमति बनी। इसके उपरांत युवाओं ने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य दिनेश प्रताप सिंह, अजीम पठान, पानाचंद नागर, गिर्राज मीणा, जुगल नागर, कनेहया बैरवा, नन्द गुर्जर, मोहन लाल बैरवा, राजू मीणा, कन्नू पठान, वीरेन्द्र प्रताप आदि उपस्थित रहे।