script

ऐसी हुई कार्रवाई कि लग गई ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लाइन

locationबारांPublished: Jan 24, 2021 12:17:40 am

Submitted by:

mukesh gour

पुलिस ने बजरी से भरी आठ ट्रैक्टर-ट्रॉलियां की जब्त

ऐसी हुई कार्रवाई कि लग गई ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लाइन

ऐसी हुई कार्रवाई कि लग गई ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लाइन

बारां. कोतवाली पुलिस ने शनिवार को बजरी से भरी आठ ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त किया। पुलिस उपाधीक्षक मनोज गुप्ता ने बताया कि डीएसटी व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मांगरोल रोड क्षेत्र से अवैध रूप से खनन की हुई बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। कोतवाली प्रभारी मांगेलाल यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल के निर्देशानुसार डीएसटी व कोतवाली की टीम ने शहर के मांगरोल रोड पर नाकाबंदी के दौरान मांगरोल रोड पर शहर की ओर आते हुए बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मिली। इन्हें रोककर चालकों से पूछताछ की तो संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। बजरी का अवैध खनन कर लाना पाया जाने पर बजरी से भरी आठ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया तथा उन्हें पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया। विभागीय स्तर पर कार्रवाई के लिए खनन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया। खनन विभाग की ओर से नियमानुसार जुर्माना आदि की कार्रवाई की जाएगी।
read also : दो पाइपलाइनों को जोड़ा तो सड़क बन गई तालाब
ऐसे हो रहा कारोबार
अवैध खनन माफिया कोयला, मियाड़ा आदि के आसपास पार्वती नदी से बजरी का खनन करते हैंतथा अल सुबह मांगरोल रोड से होते हुए बारां शहर में पहुंचकर पूर्व निर्धारित ठिकानों पर हजारों रुपए के महंगे दामों पर बेचान करते हैं। कई बार समसपुर गांव के आसपास सड़क किनारे खेतों की टयूबवैल से बजरी की धुलाई करते हैं। वहां पर ही ग्राहकों से सौदेबाजी कर बेचान कर देते हैं। पुलिस व खनन विभाग की ओर से कभी कभी कार्रवाई कर बजरी की ट्रॉलियों को पकड़ा जाता है, लेकिन दूसरे दिन ही वापस अवैध खनन का कारोबार शुरू हो जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो