18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपभोक्ताओं को लगा बिजली का झटका, अब बढ़ी दरों से मिलेगा बिजली का बिल

घरेलू, व्यवसायिक या फिर कृषि कनेक्शनों के बिजली उपभोक्ताओं को पुरानी दरों से बिल चुकाया नहीं जाता है। अब विद्युत वितरण निगम ने फरवरी से नई दरें लागू कर दी है। यह दरें पहले से भी ज्यादा बढ़ी हुई हैं। फरवरी व मार्च का बिल बढ़ी दरों से अप्रेल में मिलेगा।

2 min read
Google source verification
उपभोक्ताओं को लगा बिजली का झटका, अब बढ़ी  दरों से मिलेगा बिजली का बिल

उपभोक्ताओं को लगा बिजली का झटका, अब बढ़ी दरों से मिलेगा बिजली का बिल

रावतभाटा. घरेलू, व्यवसायिक या फिर कृषि कनेक्शनों के बिजली उपभोक्ताओं को पुरानी दरों से बिल चुकाया नहीं जाता है। अब विद्युत वितरण निगम ने फरवरी से नई दरें लागू कर दी है। यह दरें पहले से भी ज्यादा बढ़ी हुई हैं। फरवरी व मार्च का बिल बढ़ी दरों से अप्रेल में मिलेगा।
100 यूनिट तक घरेलू कनेक्शन धारकों को पूर्व में 3.85 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब 100 यूनिट तक 4.75 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आएगा। 101 से 300 यूनिट तक 6.10 प्रति यूनिट थी, जो बढ़कर 6.50 प्रति यूनिट हो गया है। पूर्व में 301 से 600 यूनिट तक 6.40 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होता था, जो अब 7.35 प्रति यूनिट से भुगतान करना पड़ेगा। 1 हजार यूनिट तक 6.70 की जगह 7.65 रुपए के हिसाब से राशि वसूली जाएगी। 1 हजार से ज्यादा 7.15 रुपए प्रति यूनिट की जगह 7.95 रुपए से भुगतान करना पड़ेगा।
यह हंै व्यवसायिक दरें
पूर्व में 200 यूनिट तक 7.55 रुपए प्रति यूनिट से भुगतान करना पड़ता था। हालांकि उक्त यूनिट तक वर्तमान दर भी यही हैं लेकिन 201 से 400 यूनिट तक 8 रुपए प्रति यूनिट थी। उक्त यूनिट तक नई दर 8.50 रुपए प्रति यूनिट रहेगी। 401 से 1 हजार यूनिट तक पूर्व में 8.35 रुपए थी, जो बढ़कर 8.55 रुपए प्रति यूनिट हो गई। 1 हजार के बाद 8.80 रुपए प्रति यूनिट थी, जो बढ़कर 8.95 रुपए प्रति यूनिट हो गई।
यह रहेगा घरेलू कनेक्शनों का स्थाई शुल्क
50 यूनिट तक पूर्व में घरेलू शुल्क 100 था, जो बढ़कर 125 रुपए हो गया है। 51 से 150 यूनिट तक 200 की जगह 230 रुपए, 151 से 300 यूनिट तक 220 रुपए की जगह 275 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। 301 यूनिट से 500 तक पूर्व में 265 रुपए था, जो बढ़ाकर 345 रुपए कर दिया है। 501 यूनिट से ज्यादा पर पूर्व में 285 रुपए था, जो बढ़कर 400 रुपए हो गया है।
व्यवसायिक का स्थाई शुल्क
पूर्व में 200 यूनिट तक 230 रुपए था, जो बढ़कर 300 रुपए हो गया है। 201 से 500 यूनिट तक 275 की जगह 380 रुपए व 501 यूनिट से ज्यादा पर 330 की जगह 460 रुपए स्थाई शुल्क जमा कराना होगा।
यह हैं कृषि कनेक्शनों की दरें
कृषि के सामान्य कनेक्शनों पर पूर्व में 4.75 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से वसूला जाता था, जो अब 5.55 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से वसूला जाएगा। कृषि के अन्य कनेक्शनों पर पूर्व में 6.05 प्रति यूनिट की दर से राशि वसूली जाती थी, जो अब 7.10 रुपए प्रति प्रति यूनिट के हिसाब से कर दी है।
6 करोड़ से ज्यादा का बनेगा राजस्व
उपखंड में 24 हजार 500 बिजली कनेक्शन हैं। उक्त कनेक्शनों से वर्तमान में 6 करोड़ रुपए राजस्व आता है लेकिन अब 6 करोड़ से ज्यादा के बिल जारी होंगे।
यह है बकाया राशि
उपखंड में 3 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन पर 5 करोड़ रुपए राशि बकाया चल रही है। इसके अलावा 2 हजार उपभोक्ताओं पर लम्बे समय से 4 करोड़ रुपए बकाया राशि चल रही है। ऐसे में उक्त 2 हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग