scriptअक्षय तृतीया आज, खरीदी की धूम, अबूझ मुहूर्त में होगी शादियां | akshaya tritiya tiday, parshuram jayanti rally | Patrika News
बारां

अक्षय तृतीया आज, खरीदी की धूम, अबूझ मुहूर्त में होगी शादियां

अक्षय तृतीय को लेकर बाजार में खासी चहल पहल है। सराफा और कपड़ा बाजार में धूम से खरीदी चल रही है। गुरुवार को यह पर्व है। इस दिन अबूझ मुहूर्त में विवाह होंगे। ज्योतिषों की माने तो इस तिथि पर शुभ कार्य को संपन्न करने के लिए मुहूर्त का विचार करना जरूरी नहीं होता है, क्योंकि पूरी तिथि ही शुभ होती है। अक्षय तिथि जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट हो रहा है कि ऐसी तिथि जिसका क्षय न हो सके। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु व कुबेर देव की विशेष पूजा की जाएगी। अक्षय तृतीया पर सोन-चांदी के आभूषणों की खरीदारी शुभ होती है। इस तिथि हर तरह के शुभ कार्य करने की परंपरा होती है। इस वर्ष भी शुभ योग बन रहा है।

बारांMay 09, 2024 / 11:26 pm

mukesh gour

अक्षय तृतीय को लेकर बाजार में खासी चहल पहल है। सराफा और कपड़ा बाजार में धूम से खरीदी चल रही है। गुरुवार को यह पर्व है। इस दिन अबूझ मुहूर्त में विवाह होंगे। ज्योतिषों की माने तो इस तिथि पर शुभ कार्य को संपन्न करने के लिए मुहूर्त का विचार करना जरूरी नहीं होता है, क्योंकि पूरी तिथि ही शुभ होती है। अक्षय तिथि जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट हो रहा है कि ऐसी तिथि जिसका क्षय न हो सके। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु व कुबेर देव की विशेष पूजा की जाएगी। अक्षय तृतीया पर सोन-चांदी के आभूषणों की खरीदारी शुभ होती है। इस तिथि हर तरह के शुभ कार्य करने की परंपरा होती है। इस वर्ष भी शुभ योग बन रहा है।

अक्षय तृतीय को लेकर बाजार में खासी चहल पहल है। सराफा और कपड़ा बाजार में धूम से खरीदी चल रही है। गुरुवार को यह पर्व है। इस दिन अबूझ मुहूर्त में विवाह होंगे। ज्योतिषों की माने तो इस तिथि पर शुभ कार्य को संपन्न करने के लिए मुहूर्त का विचार करना जरूरी नहीं होता है, क्योंकि पूरी तिथि ही शुभ होती है। अक्षय तिथि जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट हो रहा है कि ऐसी तिथि जिसका क्षय न हो सके। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु व कुबेर देव की विशेष पूजा की जाएगी। अक्षय तृतीया पर सोन-चांदी के आभूषणों की खरीदारी शुभ होती है। इस तिथि हर तरह के शुभ कार्य करने की परंपरा होती है। इस वर्ष भी शुभ योग बन रहा है।

परशुराम जयंती भी मनाएंगे, निकलेगी शोभायात्रा
सर्राफा और कपड़ा बाजार में चहल-पहल बढ़ी, सोने-चांदी के जेवर व नया वाहन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त
बारां/छबड़ा.
अक्षय तृतीय को लेकर बाजार में खासी चहल पहल है। सराफा और कपड़ा बाजार में धूम से खरीदी चल रही है। गुरुवार को यह पर्व है। इस दिन अबूझ मुहूर्त में विवाह होंगे। ज्योतिषों की माने तो इस तिथि पर शुभ कार्य को संपन्न करने के लिए मुहूर्त का विचार करना जरूरी नहीं होता है, क्योंकि पूरी तिथि ही शुभ होती है। अक्षय तिथि जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट हो रहा है कि ऐसी तिथि जिसका क्षय न हो सके। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु व कुबेर देव की विशेष पूजा की जाएगी। अक्षय तृतीया पर सोन-चांदी के आभूषणों की खरीदारी शुभ होती है। इस तिथि हर तरह के शुभ कार्य करने की परंपरा होती है। इस वर्ष भी शुभ योग बन रहा है।
पूजन के मुहूर्त

पंचांग के मुताबिक 10 मई को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 11 मई को रात 2 बजकर 50 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के आधार अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी।
शुभ खरीदारी के मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस तिथि पर सबसे ज्यादा सोने-चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी की जाती है। इस वर्ष 10 मई को अक्षय तृतीया है और सुबह 05 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक सोने. चांदी समेत अन्य चीजों की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त है।
चार दुर्लभ संयोग

आज बुध ग्रह मेष राशि में गोचर करेंगे। चंद्रमा और गुरु वृष राशि में गजकेसरी राजयोग बनाएंगे। सूर्य बुध की युति से बुधादित्य राज योग बनेगा साथ ही शनि देव मूल त्रिकोण राशि में शश योग का निर्माण करेंगे।
सूर्य और चंद्रमा उच्च दोनों ही राशि पर

ज्योतिषाचार्य सुगन नागर ने बताया कि वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया या आखा तीज कहा जाता है। इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं और शुभ परिणाम देते हैं। इन दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय होता है। इस दिन किया गया निवेश कभी कम नहीं होगा। उसमें स्थाई समृद्धि आती है।

Hindi News/ Baran / अक्षय तृतीया आज, खरीदी की धूम, अबूझ मुहूर्त में होगी शादियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो