8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मंच पर छाया रहा हास्य व शृंगार रस

नगरपालिका के तत्वावधान में यहां पहाड़ी पर स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे पांच दिवसीय महाशिव रात्रि मेले का समापन रविवार रात अखिल भारतीय कवि सम्

2 min read
Google source verification
baran

All India Poet Conference

छबड़ा. नगरपालिका के तत्वावधान में यहां पहाड़ी पर स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे पांच दिवसीय महाशिव रात्रि मेले का समापन रविवार रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ हुआ। इस मौके पर देश के ख्यातनाम करीब डेढ़ दर्जन कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को बांधे रखा। हास्य व्यंग के कवियों ने तो श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। तेज सर्दी के बाद भी श्रोता रचनाएं सुनने के लिए डटे रहे। कवि सम्मेलन में कवियों ने वीर रस, हास्य व्यंग, शृंगार, देश भक्ति, भ्रष्टाचार, संाप्रदायिक सौहार्द से संबंधित रचनाओं सहित वर्तमान राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक हालातों, पाक, कश्मीर, आतंकवाद आदि मुद्दों पर रचनाएं सुना कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। कवि सम्मेलन में वीर रस के देवदूत वाजपेयी, अनिल तेजस्व, सुरेन्द्र यादव, अशोक सुंदरानी, कमल मनोहर, दिनेश देशी घी, निशा मुनि गौड़, अकबर ताज, चांद शहरी, पद्मनी शर्मा, सुश्री तबस्सुम आदि कवियों ने भाग लिया।

Read more: सुन्दलक की सुन्दरता पर कर दिए इतने छेद कि आदमी ही नहीं जमीन भी आंसू निकाल रही है,मिट्ट्ी माफिया पर नहीं कोई लगाम
यह रहे अतिथि
कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि महाराज सिंह सिंघवी थे तथा अध्यक्षता की निजामुद्दीन खान ने की। विशिष्ट अतिथि जगदीश शर्मा जिला महामंत्री बारां, आलम मंसूरी, आसिफ अली, सादिक अली, कपिल तिवारी युवा नेता, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, रितेश उपाध्याय, गणेश भार्गव, बंटी राठौड़,परमानंद साहू, रामस्वरूप लोधा, नवीन उपाध्याय, रितेश शर्मा, फारूक पठान, नरेन्द्र पारेता, आरिफ खान, पंकज त्रिवेदी थे।

Read more: प्रशासन की नाक के नीचे माफियाओं ने तालाबों में खोद दिए मौत के गहरे गड्ढे

पार्किंग की जगह
कम पड़ी
कवि सम्मेलन में छबड़ा क्षेत्र सहित बारां, कोटा व झालावाड़ जिले के कई इलाकों से हजारों लोग विभिन्न साधनों से यहां पहुंचे थे। जिससे कस्बे के विभिन्न मार्गों पर नागेश्वर पहाड़ी तक देर रात तक वाहनों की रेलमपेल रही। पहाड़ी क्षेत्र में वाहन पार्किंग की जगह कम पडऩे के कारण नीचे मुख्य स्टेशन रोड पर दर्जनों वाहनों की कतारें लगी रही।
समापन की घोषणा
मेलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सुमन के अनुसार बाद मेले में अतिथियों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों का सम्मान किया गया। इसी के साथ 5 दिवसीय यह मेला संपन्न हो गया। पालिका अध्यक्ष पिंकी साहू ने सभी का आभार जताते हुए मेला समापन की घोषणा की गई।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग