2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध जलदोहन से रीत रहे जल भंडार

किसान तालाबों में डीजल इंजन लगा खेतों तक पानी पहुंचा रहे हैं। अवैध रूप से सिंचाई का काम बेरोकटाक चल रहा है। कस्बे के समीप रैफी नदी पर करीब आधा दर्जन डीजल इंजन धड़ल्ले से चल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
baran

अवैध जलदोहन से रीत रहे जल भंडार

फसलों की कर रहे सिंचाई
देवरी. रबी के सीजन में फसलों की बुवाई होने के साथ ही जल स्रोतों से शुरू हुआ पानी की चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ऐसे में जल स्रोत रीतने लगे हैं तथा आने वाले दिनों में क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने का अंदेशा बन गया है।
इनदिनों रबी की प्रमुख फसल गेहूं समेत अन्य फसलों की ङ्क्षसचाई का दौर चल रहा है। किसान तालाबों में डीजल इंजन लगा खेतों तक पानी पहुंचा रहे हैं। अवैध रूप से सिंचाई का काम बेरोकटाक चल रहा है। कस्बे के समीप रैफी नदी पर करीब आधा दर्जन डीजल इंजन धड़ल्ले से चल रहे हैं। वहीं जल जल स्रोतों पर अतिक्रमण के चलते लगातार जल संकट बढ़ रहा है। बारिश के पानी को रोकने के लिएए जलराशि के ठहराव के लिए प्रशासन को कार्ययोजना बनानी चाहिए।
पलको व कुनु नदी से भी दोहन
क्षेत्र की कुनु, पलको व जमदारा नदी के समीप के खेतों में किसान लंबी पाइप लाइनें डालकर पानी ले रहे हैं। इन जल स्रोतों में इस बार अच्छी बारिश होने से वर्तमान में जल की पर्याप्त उपलब्धता है, लेकिन अवेध सिंचाई का सिलसिला जारी रहा तो इनका पानी भी रीत जाएगा।
सिंचाई के नहीं और प्रबंध
क्षेत्र में सिंचाई के अन्य प्रबंध नहीं होने से किसान तालाबों व नदियों के दह में संग्रहित पानी को सिंचाई के लिए उपयोग में लाते हैं। किसानों का कहना है कि क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं के अभाव से हर साल ऐसे हालात बनेते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व सरकार के नुमाइंदें किसानों की सुध नहीं लेते।
मुकाबलों में दिखा रहे दम
बारां. माथना गांव में जय माता दी क्रिकेट क्लब की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले हुए। मैच देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। क्लब अध्यक्ष महावीर माथना ने बताया कि प्रतियोगिता में पहला मुकाबला धाकड़ क्लब माथना व भड़सुई के बीच हुआ। बाद में आटोन व तिसाया बी, भंवरगढ़ व बूंदी बिजोरा बी, महाराजपुरा व तिसाया बी, लिसाडिय़ा व आटोन तथा माथना चैक व बूंदी बिजौरा के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता समापन ५ जनवरी को प्रतियोगिता का समापन होगा। इसमें विजेता टीम को 10 हजार एक रुपए व उप विजेता टीम को ५ हजार एक रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
रिपोर्ट - हंसराज शर्मा द्वारा
------------------------