25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गड्ढा बना परेशानी का सबब, एक-एक कर फंसते रहे वाहनचालक

मेलखेड़ी तिराहे पर मेडिकल कॉलेज के लिए खोदी गई सडक़ में पानी के भराव से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस जगह पर वैसे ही सडक़ खस्ताहाल होने के कारण बरसाती पानी का भरा रहता है। ऐसे में रोडक्रॉस कर निकाली गई पेयजल लाइन के बने गड्ढे में रिसाव के चलते, बरसात पानी के भराव से वाहन फंसते हैं। सोमवार को एक-एक कर वाहन और चालक। पत्रिका

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jul 01, 2024

बारां . मेलखेड़ी तिराहे पर मेडिकल कॉलेज के लिए खोदी गई सडक़ में पानी के भराव से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस जगह पर वैसे ही सडक़ खस्ताहाल होने के कारण बरसाती पानी का भरा रहता है। ऐसे में रोडक्रॉस कर निकाली गई पेयजल लाइन के बने गड्ढे में रिसाव के चलते, बरसात पानी के भराव से वाहन फंसते हैं। सोमवार को एक-एक कर वाहन और चालक। पत्रिका