गड्ढा बना परेशानी का सबब, एक-एक कर फंसते रहे वाहनचालक
मेलखेड़ी तिराहे पर मेडिकल कॉलेज के लिए खोदी गई सडक़ में पानी के भराव से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस जगह पर वैसे ही सडक़ खस्ताहाल होने के कारण बरसाती पानी का भरा रहता है। ऐसे में रोडक्रॉस कर निकाली गई पेयजल लाइन के बने गड्ढे में रिसाव के चलते, बरसात पानी के भराव से वाहन फंसते हैं। सोमवार को एक-एक कर वाहन और चालक। पत्रिका